मणिपुर में सुरक्षाबलों का एक्शन, 17 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार बरामद
मणिपुर में सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में मणिपुर के विभिन्न जिलों से 17 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इन उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए है। चार जिलों से इन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उग्रवादियों और बरामद सामान को मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।

आईएनएस, इंफाल। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में मणिपुर के विभिन्न जिलों से 17 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। 31 हथियार, भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किए हैं।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने कहा कि सेना, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी और मणिपुर पुलिस ने पिछले कुछ दिनों के दौरान संयुक्त अभियान में अत्याधुनिक हथियार, 14 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी), कई ग्रेनेड, गोला-बारूद शामिल हैं।
चार जिलों से बरामद किए गए हथियार
हथियार और गोला-बारूद मणिपुर के चार जिलों काकचिंग, तेंगनौपाल, बिष्णुपुर और कांगपोकपी से बरामद किए गए। बरामद हथियारों में सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), दो सिंगल बैरल बंदूकें, एक बोल्ट एक्शन राइफल, इम्प्रोवाइज्ड लांचर (पोम्पी), एक पिस्तौल, कार्बाइन, एक इंसास राइफल, पीटी.22 राइफल शामिल हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल शुक्ला ने कहा कि सेना, असम राइफल्स, अन्य सुरक्षा बलों और मणिपुर पुलिस द्वारा चलाए गए कई संयुक्त अभियानों में घाटी और पहाड़ी जिलों से विद्रोही समूहों के 17 उग्रवादियों को पकड़ा गया। इसके साथ ही एक पिस्तौल, मोबाइल फोन, दोपहिया वाहन आदि बरामद किए गए।
उग्रवादियों और बरामद सामान को मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान विशेष अभियान में तीन और चोरी के वाहन बरामद किए हैं। मणिपुर में जातीय ¨हसा के बीच कारों और दोपहिया वाहनों की चोरी की खबरें सामने आई हैं। 16 अप्रैल से राज्य के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 145 कारें और 25 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद
एएनआई के अनुसार, सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान रविवार को हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। इनमें दो एसएलआर, एक एसबीबीएल गन, दो मोर्टार, चार हथगोले, दो स्थानीय रूप से निर्मित 9 एमएम पिस्तौल और आंसू गैस के गोले शामिल हैं।
सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठनों केसीपी (पीडब्ल्यूजी) और केवाईकेएल (सोरेपा) के दो कैडरों को भी गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। रविवार को एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 34 ग्राम संदिग्ध हेरोइन पाउडर जब्त किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।