Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और सिंगापुर के बीच हुई दूसरी मंत्रिस्तरीय राउंडटेबल बैठक, आपसी सहयोग को मजबूत पर हुई चर्चा

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 11:45 PM (IST)

    भारत- सिंगापुर के बीच सोमवार को प्रौद्योगिक आर्थिक कूटनीतिक व वाणिज्य क्षेत्र में आपसी सहयोग को प्रगाढ़ करने के लिए दूसरी मंत्रिस्तरीय राउंडटेबल बैठक हुई। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और सूचना-प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रानिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव सिंगापुर गए। सोमवार को हुई बैठक को इस संदर्भ में भी देखा जा रहा है।

    Hero Image
    भारत और सिंगापुर के बीच राउंडटेबल बैठक (file photo)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : भारत- सिंगापुर के बीच सोमवार को प्रौद्योगिक, आर्थिक, कूटनीतिक व वाणिज्य क्षेत्र में आपसी सहयोग को प्रगाढ़ करने के लिए दूसरी मंत्रिस्तरीय राउंडटेबल बैठक हुई। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और सूचना-प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रानिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव सिंगापुर गए। इन चारों मंत्रियों ने सिंगापुर में प्रधानमंत्री लारेंस वोंग और राष्ट्रपति टी शन्मुगुरत्नम से भी अलग-अलग बैठक कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जल्द ही प्रस्तावित  सिंगापुर यात्रा के लिहाज से भी इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। पूरे साउथ चीन सी में चीन के आक्रामक रवैये को देखते हुए सिंगापुर लगातार भारत के साथ अपने कूटनीतिक व रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।

    जयशंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा 

    सोमवार को हुई बैठक को इस संदर्भ में भी देखा जा रहा है। बैठक के बाद जयशंकर ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- ' मंत्रिस्तरीय राउंडटेबल बैठक काफी संभावनाओं वाली रही है। हमने डिजिटल, कौशल विकास, हेल्थकेयर, कनेक्टिविटी और एडवांस मैन्यूफैक्चरिंग पर बात की है। बैठक में सिंगापुर की तरफ से उप-प्रधानमंत्री किम योंग, विदेश मंत्री विवियन बाला, गृह व कानून मंत्री के शनमुगम, डिजिटल व सूचना मंत्री जे तियो ने हिस्सा लिया। बैठक में समकालीन संबंधों के संदर्भ में ज्यादा वार्ता हुई है।'

    वित्त मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि बैठक में खासतौर पर नई प्रौद्योगिकी व दूसरे अत्याधुनिक क्षेत्र जो सामने आ रहे हैं, उनको लेकर विमर्श हुआ है कूटनीतिक संबंध स्थापित होने की 60वीं वर्षगांठ के आयोजन को लेकर भी वार्ता हुई है। आसियान व जी-20 से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत हुई है। इस दौरान सितंबर 2022 में नई दिल्ली में आयोजित पहली मंत्रिस्तरीय राउंडटेबल बैठक की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

    comedy show banner
    comedy show banner