उपभोक्ता हितों के मद्देनजर बढ़ेगा गुणवत्ता नियंत्रण आदेश का दायरा, वैश्विक मानकों को अपनाने पर विचार
उपभोक्ता हितों को उच्च प्राथमिकता देने के लिहाज से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) जल्दी ही गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के दायरे को बढ़ाएगा। इसमें ज्यादा से ज्यादा उत्पादों को शामिल किया जा सकता है जिससे उपभोक्ताओं को किसी भी नुकसान से बचाया जा सकता है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उपभोक्ता हितों को उच्च प्राथमिकता देने के लिहाज से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) जल्दी ही गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के दायरे को बढ़ाएगा। इसमें ज्यादा से ज्यादा उत्पादों को शामिल किया जा सकता है, जिससे उपभोक्ताओं को किसी भी नुकसान से बचाया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस कदम से घरेलू बाजार के साथ वैश्विक बाजार में मांग बढ़ेगी। इसके साथ ही मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग बढ़ाकर ऐसी कंपनियों को गुणवत्ता नियंत्रण आदेश से बाहर किया जा सकता है, जिनके उत्पादों की गुणवत्ता में निरंतरता कायम है।
बीआईएस की भूमिक अहम
प्रत्येक घरेलू उत्पाद के लिए अपने गुणवत्ता मानक निर्धारित करने के साथ वैश्विक मानकों के साथ उसे श्रेणीबद्ध करने का प्रयास शुरु कर दिया गया है। वर्ष 2047 तक देश को विकसित करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जाएगा। मेक इन इंडिया कार्यक्रम की सफलता के लिए बीआईएस की भूमिक को अहम माना जा रहा है। वर्ष 1981 से लेकर वर्ष 2022 तक साल दर साल विभिन्न सेक्टर के उत्पादों में गुणवत्ता नियंत्रण आदेश लागू किया गया है। इसमें उत्पादों के सेफ्टी मानक पर विशेष नजर रखी गई है।
दर्जन उत्पाद है शामिल
इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, खिलौने, सिलाई मशीन, औद्योगिक कारिडोर के उद्योग, केमिकल एंव फर्टिलाइजर, फुट वियर समेत कई दर्जन उत्पादों को इसमें शामिल किया गया है। इसकी सूची लगातार लंबी होती जा रही है। बीआईएस के तीनों स्तंभों को मजबूत बनाया जाएगा, जिसमें मानक तैयार करने की प्रक्रिया, पर्याप्त प्रयोगशाला स्थापित करने और परीक्षण सुविधाएं सुनिश्चित करना व उत्पादों एवं प्रक्रियाओं के प्रमाणीकरण को अपडेट बनाना शामिल है।
प्रयोगशालाओं की डिजिटल मैंपिंग पूरी
देश में प्रयोगशालाओं की डिजिटल मैंपिंग कर ली गई है। बीआईएस खामियों को दूर करने की रुपरेखा तैयार कर रहा है। गुणवत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार इसे निजी क्षेत्र के साथ मिलकर लोगों के साथ जोड़ेगी। बीआईएस के आला अफसर ने बताया कि बड़े उद्योगों के पास उच्च गुणवत्ता मानकों व गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों को न मानने का कोई बहाना नहीं है। बीआईएस का लक्ष्य अपने हर उत्पाद पर मानक लागू करना है।प्रयोगशालाओं के सर्टिफिकेशन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के प्रयोग से समय और लोगों की दिक्कतें घटाई जा सकती हैं। जो कंपनियां उच्च गुणवत्ता का लगातार पालन कर रही हैं, उन्हें बार-बार निरीक्षण प्रक्रिया से हटाया जा सकता है। इससे जहां उद्योगों पर बोझ कम होगा वहीं निरंतर बेहतर प्रदर्शन को प्रोत्साहन मिलेगा। देश में खिलौनों के सुरक्षा मानक लागू होने के सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।