इधर मोदी-पुतिन और चिनफिंग की मुलाकात, उधर अमेरिका को याद आई दोस्ती; यूं ही नहीं US दूतावास ने किया पोस्ट
चीन के तियानजिन शहर में चल रहे एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति और चीन के राष्ट्रपति की मुलाकात हुई। इस बीच भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक पोस्ट किया जिसमें अमेरिका-भारत साझेदारी को 21वीं सदी का निर्णायक रिश्ता बताया गया। अमेरिकी विदेश मंत्री ने दोनों देशों के लोगों के बीच गहरी दोस्ती को संबंधों का आधार बताया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के तियानजिन शहर में चल रहे एससीओ शिखर सम्मेलन पर पूरी दुनिया की नजर रही है। शिखर सम्मेलन में के दौरान दुनिया की तीन महाशक्तियों का मिलन देखने को मिला। पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति और चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग की मुलाकात के बीच ही भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक पोस्ट किया।
ये पोस्ट ऐसे समय पर आया है, जब चीन में एससीओ बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इस ट्वीट की टाइमिंग से साफ है कि चीन में हो रहे शिखर सम्मेलन पर अमेरिका की बारीक नजर है। इस पोस्ट का कंटेंट भारत और अमेरिका के संबंधों के लिए निर्णायक है।
भारत में अमेरिकी दूतावास ने किया पोस्ट
सोमवार को भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है। यह 21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता है। पोस्ट में कहा गया कि यह हमारे और दोनों देशों के लोगों के बीच स्थायी दोस्ती ही है, जो इस यात्रा को एक नई ऊर्जा प्रदान कर रही है।
U.S. Embassy in India tweets, "The partnership between the United States and India continues to reach new heights — a defining relationship of the 21st century. This month, we’re spotlighting the people, progress, and possibilities driving us forward. From innovation and… pic.twitter.com/HZg6SAsswE
— ANI (@ANI) September 1, 2025
वहीं, इस पोस्ट अमेरिका के विदेश मंत्री का भी बयान संलग्न है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियों ने कहा कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच गहरी दोस्ती हमारे संबंधों का आधार है।
बेहद अहम है पोस्ट की टाइमिंग
गौरतलब है कि भारत में अमेरिकी दूतावास द्वारा की गई इस पोस्ट की टाइमिंग बेहद अहम मानी जा रही है। ये पोस्ट उस वक्त सामने आया है, जब चीन में पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लदिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गर्मजोशी के साथ मुलाकात की है। ये पोस्ट ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।