Neet Scam Case: नीट-यूजी में गड़बड़ी को लेकर सीबीआइ की बड़ी कार्रवाई, गोधरा से स्कूल मालिक गिरफ्तार
मेडिकल कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित नीट-यूजी में अनियमितता और धांधली के सिलसिले में सीबीआइ ने रविवार को गुजरात के गोधरा में एक निजी स्कूल के मालिक ...और पढ़ें

पीटीआई, गोधरा। मेडिकल कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित नीट-यूजी में अनियमितता और धांधली के सिलसिले में सीबीआइ ने रविवार को गुजरात के गोधरा में एक निजी स्कूल के मालिक को गिरफ्तार किया। पांच मई को हुए नीट-यूजी में यह निजी स्कूल भी परीक्षा केंद्र था।
विशेष अदालत में पेश होगा आरोपित
पंचमहल जिले में गोधरा के पास स्थित जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल को सुबह उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। सरकारी वकील राकेश ठाकोर ने कहा कि सीबीआइ अब अहमदाबाद में विशेष अदालत में आरोपित को पेश करेगी और रिमांड पर लेने की मांग करेगी। पटेल इस मामले में गिरफ्तार होने वाला छठा आरोपित है। आरोपितों ने कथित तौर पर उम्मीदवारों से परीक्षा पास करने में मदद करने के लिए 10 लाख रुपये मांगे थे।
देशभर में कुल छह एफआइआर दर्ज
बता दें कि जय जलाराम स्कूल के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, स्कूल शिक्षक तुषार भट्ट, शिक्षा सलाहकार परशुराम राय, बिचौलिए विभोर आनंद और आरिफ वोहरा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। परीक्षा में धांधली के मामले में सीबीआइ ने अभी तक देशभर में कुल छह एफआइआर दर्ज की हैं। यह परीक्षा देश के कुल 571 शहरों के 4,750 केंद्र पर हुई थी। इसमें 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।