राजस्थान में नहीं थम रहा स्कूल की छत और दीवार गिरने का सिलसिला, बांसवाड़ा में हुआ बड़ा हादसा; कलेक्टर ने मांगी रिपोर्ट
बांसवाड़ा के गांगड़तलाई ब्लॉक में एक सरकारी स्कूल के बरामदे की छत गिर गई लेकिन अवकाश के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और असुरक्षित भवन में बच्चों को नहीं बिठाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सभी विभागों से सरकारी भवनों की सुरक्षा रिपोर्ट मांगी है। कोटड़ा में भी एक जर्जर विद्यालय भवन का बरामदा गिर गया।

जेएनएन, उदयपुर। बांसवाड़ा जिले के गांगड़तलाई ब्लॉक की मोना डूंगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन के बरामदे की छत गिर गई।
स्कूलों में अवकाश घोषित होने के कारण वहां किसी के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया।
कहां की है घटना?
गांगड़तलाई ब्लॉक की मोना डूंगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले कल्लाजी का मंदिर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन के बरामदे की छत गिरने की सूचना संस्था प्रधान से मिली।
इस पर जिला शिक्षा अधिकारी शम्मे फ़रोजा बतुल अंजुम तत्काल संबंधित स्कूल पहुंची। संस्था प्रधान ने भवन की स्थिति की जानकारी दी। डीईओ अंजुम ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया।
संस्था प्रधान को निर्देश
संस्था प्रधान को उक्त भवन में बच्चों को नहीं बिठाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर की ओर से मौसम विभाग की ओर से अति भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिले में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस कारण स्कूल में बच्चे नहीं आए थे। इस कारण बड़ा हादसा टल गया।
असुरक्षित भवनों की मांगी रिपोर्ट
इधर, जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से जिले में सरकारी भवनों की सुरक्षा, असुरक्षित भवनों की पहचान को लेकर निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोताही बरतने पर भविष्य में किसी अप्रिय घटना के लिए संबंधित कार्यालय अध्यक्ष की व्यक्तिगत जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने समस्त भवनों की सुरक्षा का परीक्षण अनिवार्य रूप से करने के साथ ही अत्यंत जर्जर, क्षतिग्रस्त भवनों को असुरक्षित भवन घोषित करने तथा ऐसे भवनों में प्रवेश पर पर रोक लगाने के साथ इन्हें सील करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा मरम्मत योग्य भवनों की अनुमानित लागत के साथ रिपोर्ट तैयार कर 3 दिन में भेजने को कहा है।
कोटड़ा में जर्जर भवन गिरा
कोटड़ा उपखंड के पीपला गांव स्थित माध्यमिक विद्यालय का दो कमरों का बरामदा सोमवार रात 8 बजे भरभराकर गिर गया। हादसे के समय विद्यालय बंद था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
विद्यालय के दो अन्य कमरे भी जर्जर स्थिति में पाए गए, जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर मलबा हटाया गया। विद्यालय में 250 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, सीबीओ विजय लक्ष्मी सारस्वत, स्थानीय सरपंच जमुना देवी, सामाजिक कार्यकर्ता मन्नालाल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सीबीओ ने बताया कि विद्यालय को फिलहाल ग्राम पंचायत भवन में अस्थाई रूप से संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने स्थायी समाधान की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।