Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोटाला कांग्रेस के डीएनए का हिस्सा, हर जगह नजर आता भ्रष्टाचार: भाजपा सांसद अनिल बलूनी

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 12:14 AM (IST)

    भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि रक्षा और रणनीतिक विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक अमेरिका यात्रा के दौरान प्रीडेटर ड्रोन खरीदने के फैसले का सर्वसम्मति से स्वागत किया है। गांधी परिवार पर तंज कसते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि लोग उन पर पिताजी मामाजी और जीजाजी की अंगुलियों के निशान देख सकते हैं।

    Hero Image
    कांग्रेस पर बरसे अनिल बलूनी (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआई। भारत-अमेरिका ड्रोन सौदे पर सवाल उठाने के लिए भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि रक्षा सौदों में घोटाला करना विपक्षी दल के डीएनए का हिस्सा बन गया है। उसे हर जगह भ्रष्टाचार नजर आता है। वह रक्षा खरीद में भ्रष्टाचार के अतिरिक्त कुछ नहीं देख सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीडेटर ड्रोन को लेकर क्या कुछ बोले अनिल बलूनी?

    भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि रक्षा और रणनीतिक विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक अमेरिका यात्रा के दौरान प्रीडेटर ड्रोन खरीदने के फैसले का सर्वसम्मति से स्वागत किया है। उन्होंने कहा,

    कांग्रेस सत्ता में रहने पर रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार करने और विपक्ष में रहते हुए देश और सैनिकों की सुरक्षा की कीमत पर उनका विरोध करने की इतनी आदी हो गई है कि यह उसके डीएनए का हिस्सा बन गया है।

    बलूनी ने पूछा कि ड्रोन खरीद के फायदे दुनिया को दिख रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि कांग्रेस समझौते की आलोचना क्यों कर रही है? इसका कारण यह है कि जो आदतन चोर होता है, उसे दूसरों में भी चोर दिखता है। 1952 के जीप घोटाले से लेकर बोफोर्स, पनडुब्बी, अगस्ता वेस्टलैंड तक-इसके घोटालों की लिस्ट बहुत लंबी है।

    गांधी परिवार पर बरसे बलूनी

    गांधी परिवार पर तंज कसते हुए बलूनी ने कहा कि लोग उन पर पिताजी, मामाजी और जीजाजी की अंगुलियों के निशान देख सकते हैं।