Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को आ रहा e-PAN डाउनलोड करने का मेल, लेकिन क्लिक करने पर सब कुछ गंवा बैठेंगे आप

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:00 AM (IST)

    आयकर विभाग के नाम से ई-पैन डाउनलोड करने के फर्जी मेल से सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है। पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक जालसाज लोगों की संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं और फिशिंग के जरिए डिवाइस से छेड़छाड़ कर सकते हैं। ऐसे किसी भी मेल का उत्तर न दें और न ही अटैचमेंट खोलें।

    Hero Image
    पीआईबी फैक्ट चेक ने इस संबंध में एक चेतावनी जारी की है (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आप में से कई लोगों को बीते कुछ दिनों में एक मेल जरूर मिला होगा, जिसमें आपसे अपना ई-पैन डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन ऐसे किसी भी मेल पर क्लिक करने से पहले सावधान हो जाइए। वरना एक गलती से आप अपना सब कुछ गंवा बैठेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीआईबी फैक्ट चेक ने इस संबंध में एक चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक, लोगों को आयकर विभाग के फर्जी नाम से आने वाले मेल को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। इस मेल में लोगों को ई-पैन डाउनलोड करने की सुविधा देने का दावा किया जा रहा है।

    जालसाजों ने निकाली नई तरकीब

    आयकर विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह ईमेल के माध्यम से किसी से भी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी नहीं मांगता। विभाग की तरफ से किसी के बैंक खातों, क्रेडिट कार्ड या अन्य फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म के लिए पिन नंबर, ओटीपी या पासवर्ड नहीं मांगा जाता।

    पीआईबी ने कहा है कि ऐसे फर्जी मेल आपकी संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं और फिशिंग के जरिए आपके डिवाइस से छेड़छाड़ की जा सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि ऐसी किसी भी मेल का न तो उत्तर दें, न ही इसमें लगे अटैचमेंट खोले, क्योंकि यह वायरल हो सकता है।

    कई बार जालसाज आयकर विभाग की तरह दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाकर भी लोगों को चूना लगाने का प्रयास करते हैं। किसी भी ब्राउजर में संदिग्ध लिंक को न खोले और न ही कोई एप या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें। आयकर विभाग से असंबंधित फिशिंग ईमेल incident@cert-in.org.in पर रिपोर्ट किए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- घर बैठे डुप्लीकेट PAN Card कैसे डाउनलोड करें? ये रहे तीन सबसे आसान तरीके

    comedy show banner