Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मिशेल की जमानत अर्जियों पर सुप्रीम कोर्ट 28 नवंबर करेगा सुनवाई

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 08:13 PM (IST)

    पीठ ने कहा कि हम सोमवार को सुनवाई शुरू करेंगे। इससे पहले मई माह में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिकाओं पर सीबीआइ और ईडी से जवाब मांगा था। लगभग 3600 करोड़ रुपये का यह घोटाला अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआइपी हेलीकाप्टरों की खरीद से संबंधित है।

    Hero Image
    सीबीआइ और ईडी ने दर्ज किए हैं दो अलग-अलग मामले

    नई दिल्ली, पीटीआई। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाले में मध्यस्थ क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की जमानत याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 28 नवंबर को सुनवाई करेगा। इसमें सीबीआइ और ईडी ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस जेबी पार्डीवाला की पीठ ने कहा कि दो अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार को हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले की जांच कर रही एजेंसियों के एक अधिवक्ता ने कहा कि अतिरिक्त सालिसिटर जनरल एसवी राजू इस मामले में पेश होंगे। चूंकि वह यात्रा पर हैं, इसलिए सुनवाई स्थगित की जाए। पीठ ने कहा कि हम सोमवार को सुनवाई शुरू करेंगे। इससे पहले मई माह में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिकाओं पर सीबीआइ और ईडी से जवाब मांगा था। लगभग 3,600 करोड़ रुपये का यह घोटाला अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआइपी हेलीकाप्टरों की खरीद से संबंधित है।

    पिछली सुनवाई के दौरान आरोपित के वकील ने कहा था कि मामला सीआरपीसी की धारा- 436ए (अधिकतम अवधि जिसके लिए विचाराधीन कैदी को हिरासत में लिया जा सकता है) के तहत आता है। उसने उस अपराध के लिए 50 प्रतिशत सजा काट ली है। उसके वकील ने कहा था कि आरोपित को दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था और तब से वह हिरासत में है। जांच अभी भी पूरी नहीं हुई है।

    Video: Delhi Excise Policy: Manish Sisodia ने CBI पर लगाया आरोप, कहा AAP छोड़ BJP Join करने को कहा

    जांच एजेंसियों की ओर से पेश अतिरिक्त सालिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा था कि बड़ी मुश्किल से जांच एजेंसी को उसकी हिरासत मिली है। ईडी की कार्यवाही पर धारा 436ए लागू नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मिशेल ब्रिटेन का रहने वाला है और उसे दुबई से प्रत्यर्पित करके लाया गया था।

    ये भी पढ़ें: Fact Check Story: राहुल गांधी ने नहीं दिया चीलों के बेरोजगार होने का बयान, वायरल हो रहा ऑल्टर्ड वीडियो

    उच्चतम न्यायालय ने पंजाब में अवैध शराब के मामले की जांच पर व्यक्त किया असंतोष, कहा- गंभीर प्रयास नहीं किए गए