SC: ने बच्चों के अधिकारों से जुड़ी याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब, बचपन बचाओ आंदोलन को लेकर चल रहा मामला
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बचपन बचाओ आंदोलन की याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा। याचिका में यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के शिकार बच्चों के मौलिक अधिकारों को लागू करने की मांग की गई है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले को इस प्रकार की शिकायतें उठाने वाली अन्य याचिकाओं के साथ जोड़ा।

नई दिल्ली,एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बचपन बचाओ आंदोलन की याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा। याचिका में यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के शिकार बच्चों के मौलिक अधिकारों को लागू करने की मांग की गई है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले को इस प्रकार की शिकायतें उठाने वाली अन्य याचिकाओं के साथ जोड़ा।
बचपन बचाओ आंदोलन ने याचिका के माध्यम से शीर्ष अदालत से यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम के तहत जमानत आवेदनों पर निर्णय लेते समय दिल्ली उच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों का पालन करने अथवा पाक्सो मामलों में जमानत पर विचार करने के लिए विभिन्न निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।
संगठन ने पाक्सो मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालतों को पाक्सो अधिनियम की धारा 35 के तहत निर्धारित अपराधों का संज्ञान लेने के 30 दिन में पीडि़त के साक्ष्य को सख्ती से दर्ज करने के निर्देश जारी करने की भी मांग की है। याचिका में यह मुद्दा भी उठाया गया कि कानून प्रवर्तन और न्यायिक हलकों में यह धारणा बढ़ गई है कि पाक्सो अधिनियम का दुरुपयोग किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।