Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद सदस्यता को लेकर राहुल गांधी को एक और राहत, SC ने बहाली को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ता पर लिया एक्शन

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 12:45 PM (IST)

    SC on Rahul Gandhi Lok Sabha Membership सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता पर नाराजगी जताते हुए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। न्यायमूर्ति बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि ये कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है क्योंकि याचिकाकर्ता के किसी भी मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं किया गया है।

    Hero Image
    SC on Rahul Gandhi Lok Sabha Membership राहुल को राहत।

    एजेंसी, नई दिल्ली। SC on Rahul Gandhi Lok Sabha Membership  सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज एक और राहत मिली है। राहुल की लोकसभा सदस्यता की बहाली को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका को शीर्ष न्यायालय ने खारिज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिकाकर्ता पर लगाया जुर्माना

    सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता पर नाराजगी जताते हुए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। न्यायमूर्ति बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि याचिका कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है क्योंकि याचिकाकर्ता के किसी भी मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं किया गया है।

    सुप्रीम कोर्ट ने सजा की थी माफ

    बता दें कि पीठ गांधी की सदस्यता की बहाली को चुनौती देने वाली वकील अशोक पांडे की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 4 अगस्त को 'मोदी' उपनाम पर एक टिप्पणी से संबंधित मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने गांधी की सदस्यता बहाल कर दी थी।

    मोदी उपनाम मामले में राहुल गांधी की गई थी सांसदी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता मार्च 2023 में रद्द कर दी गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद राहुल की वायनाड से संसद सदस्यता बहाल की गई थी।

    भाजपा नेता पूर्णेश मोदी ने 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ "सभी चोरों का सामान्य उपनाम मोदी कैसे है?" कहने पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था। बता दें कि 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल ने यह टिप्पणी की थी।

    comedy show banner
    comedy show banner