'हमारे कंधे काफी चौड़े हैं', निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना याचिका पर SC की टिप्पणी, कहा- हम आदेश करेंगे पारित
SC on Nishikant Dubey निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने सख्त टिप्पणी की है। एक वकील द्वारा कोर्ट की गरिमा की रक्षा करने की आवश्यकता पर जोर देने पर सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा हमारे कंधे काफी चौड़े हैं। जस्टिस खन्ना ने कहा कि हम आपकी याचिका पर आगे सुनवाई नहीं करेंगे लेकिन एक संक्षिप्त आदेश जरूर पारित करेंगे।

एजेंसी, नई दिल्ली। SC on Nishikant Dubey सुप्रीम कोर्ट पर विवादित टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने सख्त टिप्पणी की है। एक वकील द्वारा कोर्ट की गरिमा की रक्षा करने की आवश्यकता पर जोर देने पर सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा, "हमारे कंधे काफी चौड़े हैं।"
संक्षिप्त आदेश पारित होगा
अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस खन्ना ने कहा कि हम आपकी याचिका पर आगे सुनवाई नहीं करेंगे, लेकिन एक संक्षिप्त आदेश जरूर पारित करेंगे।
अवमानना का केस चलाने की मांग
बता दें कि राष्ट्रपति और राज्यपालों को बिल पास करने के लिए समय सीमा तय करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की दुबे ने आलोचना की थी। याचिकाकर्ता ने दुबे के बयान को न्यायपालिका के लिए "अपमानजनक और निंदनीय" बताया था और उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की मांग की थी।
अवमानना याचिका पर सुनवाई नहीं करेगा कोर्ट
सुनवाई के दौरान वकील विशाल तिवारी ने शीर्ष अदालत से आग्रह किया कि कोर्ट की गरिमा की रक्षा की जानी चाहिए। यह ऐसे नहीं चल सकता। मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने कहा कि अदालत अवमानना याचिका पर विचार नहीं करेगी। हालांकि, सीजेआई ने कहा कि हम एक संक्षिप्त आदेश पारित करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।