Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SC ने बंगाल में नवनियुक्त कुलपतियों के भत्ते पर लगाई रोक, कहा- राज्यपाल और CM ममता के बीच सुलह की आवश्यकता

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 10:12 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बंगाल में राज्य संचालित विश्वविद्यालयों के नव नियुक्त अंतरिम कुलपतियों के भत्ते पर रोक लगा दी है। SC के न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि अगस्त में नियुक्त अंतरिम कुलपतियों के भत्ते पर रोक उनकी नियुक्ति की राज्यपाल की कार्रवाई के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका लंबित होने तक जारी रहेगी।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट ने कहा, राज्यपाल को विवाद सुलझाने के लिए सीएम को कॉफी पर आमंत्रित करना चाहिए।

    पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बंगाल में राज्य संचालित विश्वविद्यालयों के नव नियुक्त अंतरिम कुलपतियों के भत्ते पर रोक लगा दी है। साथ ही राज्यपाल सीवी आनंद बोस से गतिरोध को हल करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कप कॉफी के लिए आमंत्रित करने कहा है। शीर्ष अदालत ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों और लाखों छात्रों के भविष्य को देखते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच सुलह की आवश्यकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल और सीएम ममता को मिलकर करनी चाहिए बात

    न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि अगस्त में नियुक्त अंतरिम कुलपतियों के भत्ते पर रोक उनकी नियुक्ति की राज्यपाल की कार्रवाई के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका लंबित होने तक जारी रहेगी। पीठ ने राज्यपाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दामा शेषाद्रि नायडू से कहा कि कृपया इसे कुलाधिपति को बताएं। हमारा अनुरोध है कि एक तारीख और समय तय किया जाए जो मुख्यमंत्री के लिए सुविधाजनक हो और उन्हें एक कप कॉफी के लिए आमंत्रित किया जाए, ताकि समाधान निकाला जा सके।

    ये भी पढ़ें: रिश्वत लेकर सदन में मतदान करने वाले MP या MLA अब नपेंगे? SC ने अपने आदेश पर पुनर्विचार कर फैसला सुरक्षित रखा

    पीठ ने नायडू से कहा कि यदि तब तक मुद्दा हल नहीं हुआ, तो वह 31 अक्टूबर को आदेश पारित करेगी।शीर्ष अदालत कलकत्ता हाई कोर्ट के 28 जून के आदेश के खिलाफ बंगाल सरकार की अपील पर सुनवाई कर रही है, जिसमें कहा गया था कि राज्य संचालित 11 विश्वविद्यालयों में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति के राज्यपाल द्वारा जारी आदेशों में कोई अवैधता नहीं थी। विश्वविद्यालयों को कैसे चलाया जाए, इसे लेकर ममता बनर्जी सरकार और राज्यपाल के बीच खींचतान चल रही है।

    ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश और राजस्थान चुनाव से पहले लोकलुभावन योजनाओं के खिलाफ याचिका, SC ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस