Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसों की बचत करना चाहते हैं तो रोज चलें 10000 कदम, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां दे रही हैं छूट

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 01:00 AM (IST)

    राजीव कुमार के अनुसार अब रोजाना 10000 कदम चलकर हेल्थ इंश्योरेंस के रिन्युअल प्रीमियम पर 30% तक की बचत की जा सकती है। हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के ऐप को गूगल फिट से सिंक करना होगा। केयर निवा बुपा जैसी कंपनियां यह सुविधा दे रही हैं। 365 दिनों में 270 दिन 10000 कदम चलने पर ही छूट मिलेगी।

    Hero Image
    दस हजार कदम चल अच्छी सेहत के साथ करें बचत भी, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां दे रही हैं छूट। (फाइल फोटो)

    राजीव कुमार, नई दिल्ली। रोजाना सुबह तेज चलकर सिर्फ सेहत ही नहीं, अपनी जेब का भी ख्याल रखा जा सकता है। साल में एक निश्चित दिन तक 10,000 कदम चलकर हेल्थ इंश्योरेंस के रिन्युअल प्रीमियम पर 30 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस काम के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के एप को डाउनलोड करके उसे गूगल फिट से सिंक करना होगा। ताकि कंपनी को पता चल सके कि बीमाधारक रोजाना कितने कदम चल रहा है।

    हेल्थ इंश्योरेंस बेचने वाली केयर, निवा बुपा, मनिपाल, आदित्य बिरला जैसी कई कंपनियां इस प्रकार की पेशकश कर रही हैं। अलग-अलग कंपनियों ने अपना अलग मापदंड बना रखा है। लेकिन एक साल के 365 दिनों में कम से कम 270 दिन 10,000 कदम चलने पर ही कंपनी प्रीमियम राशि में छूट देती है।

    किन व्यक्तियों को मिलेगी 7.5 प्रतिशत छूट 

    कुछ कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस में शामिल सभी बीमा धारकों के 10,000 कदम चलने पर 30 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। अगर इंश्योरेंस में परिवार के चार सदस्य शामिल है तो सिर्फ एक व्यक्ति ही 10,000 कदम चलने की शर्त को पूरा कर पाता है तो उसे 7.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इंश्योरेंस में सिर्फ एक व्यक्ति शामिल है और वह फिटनेस की शर्त को पूरा करता है तो उसे 12 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है।

    कुछ कंपनियां साल में 230 दिन भी 10,000 कदम चलने पर प्रीमियम राशि में कुछ छूट दे देती है। लेकिन अगर कोई बीमाधारक 10,000 से एक कदम भी कम चलता है तो उस दिन की गिनती नहीं होगी। इंश्योरेंस की खरीदारी के दौरान बीमाधारकों को अपने एजेंट से इस स्कीम की पूरी जानकारी लेनी चाहिए। अमूमन एजेंट उन्हें इसकी जानकारी नहीं देते हैं।

    स्कीम का लाभ उठाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही

    इंश्योरेंस विशेषज्ञ मनीष अग्रवाल के मुताबिक एप के माध्यम से रोजाना चलने की पूरी जानकारी कंपनी को स्वत: मिल जाती है और रिन्युअल के दौरान प्रीमियम राशि अपने आप कम हो जाती है। स्वास्थ्य के प्रति सजगता से इस स्कीम का लाभ उठाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कंपनियों का मानना है कि इस प्रकार की पेशकश से बीमाधारकों के साथ उन्हें भी फायदा है।

    रोजाना व्यायाम करने वाला और 10,000 कदम चलने वाले व्यक्ति के बीमार पड़ने या अस्पताल में भर्ती होने की आशंका कम हो जाती है। इससे बीमा क्लेम करने वालों की संख्या में कमी आएगी। हेल्थ इंश्योरेंस का औसतन क्लेम दो लाख रूपए तक पहुंच गया है और क्लेम करने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

    जानकारों का कहना है कि हेल्थ इंश्योरेंस की खरीदारी लगातार महंगी होती जा रही है और पिछले एक साल में भी हेल्थ इंश्योरेंस की खरीदारी कीमत में 15-20 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। ऐसे में इस प्रकार की स्कीम से बीमाधारकों को राहत मिलेगी।