Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतना में वकील से हाथापाई, मारपीट का विडियो वायरल

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jan 2020 03:50 PM (IST)

    एएसपी ने बताया अतीत को लेकर कुछ मतभेद थे जिसके बाद हाथापाई हुई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सतना में वकील से हाथापाई, मारपीट का विडियो वायरल

    भोपाल, एएनआइ। मध्यप्रदेश के सतना में एक पुरुष वकील और दो महिलाओं के बीच हाथापाई हुई है। इसे लेकर एएसपी ने बताया कि विवाद दो महिलाओं के बीच हुआ, एक नोटरी वकील और एक स्थानीय थी। उनके बीच अतीत को लेकर कुछ मतभेद थे, जिसके बाद हाथापाई हुई। बताया गया कि मामला दर्ज कर दिया गया है। वहीं, आगे की जांच चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    #WATCH MP: A scuffle breaks out between 2 women including a lawyer&a male lawyer in Satna y'day. ASP says "The brawl occurred between 2 women,a notarized lawyer&a local. They had differences from past&on that, the scuffle broke out. Case registered,further investigation underway" pic.twitter.com/FHhwIozG6r

    — ANI (@ANI) January 22, 2020

    विडियो में तीन लोगों के बीच मारपीट होती देखी जा सकती है। इसमें से एक पुरुष जबकि दो महिलाएं हैं। आसपास मौजूद लोग पहले देखते रहते हैं लेकिन जब वे बीच-बचाव करने जाते हैं, तो शख्स उन पर हाथ उठा देता है। अभी तक तीनों की पहचान नहीं हो सकी है और न ही यह साफ हो सका है कि झगड़े के पीछे वजह क्या थी।

    विडियो में देखा जा सकता है कि तीन लोगों के बीच मारपीट चल रही है। एक शख्स कैसे एक महिला को मार रहा है जबकि एक और महिला का झगड़ा तीसरी महिला से जारी है। आसपास के लोग बीच में आने की कोशिश करते हैं लेकिन यह शख्स उन पर भी हाथ उठाता है।