Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: सतना में बेखौफ बदमाशों का आतंक, व्यापारी के घर पर की फायरिंग; दहशत में आया परिवार

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 03:58 PM (IST)

    सतना में बदमाशों ने एक व्यापारी भागवत गुप्ता के घर पर फायरिंग की जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के समय परिवार घर में ही था। पुलिस को मौके से तीन कारतूस मिले हैं। परिवार ने पहले भी खतरे की आशंका जताई थी और इस घटना को जमीनी विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए विशेष टीम गठित की है।

    Hero Image
    सतना में बेखौफ बदमाशों का आतंक। (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। शहर के पॉश इलाके के तौर पर पहचाने जाने वाले शुमार चाणक्यपुरी में रविवार सुबह एक व्यापारी के घर पर अचानाक बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रविवार सुबह व्यापारी भागवत गुप्ता के घर नकाबपोश बदमाशों की फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में व्यापारी और उसका पूरा परिवार मौजूद था। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची। हालांकि, उस वक्त तक सभी बदमाश फरार हो चुके थे।

    पुलिस ने बरामद की तीन बुलेट कारतूस

    इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मौके से तीन बुलेट कारतूस मिले हैं। दो अंदर घर में और एक बाहर बरामद किया गया है। दीवार में छेद कर गोली अंदर तक पहुंची गई थी। यह अच्छा रहा कि वह किसी को लगी नहीं। घटनास्थल पर थाना प्रभारी सुदीप सोनी स्वयं पहुंचे और एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य जुटाए।

    पहले भी परिवार ने जताई थी खतरे की संभावना

    बताया जा रहा है कि व्यापारी परिवार ने पूर्व में भी संभावित खतरे की आशंका को लेकर थाने में सूचना दी थी। परिजन इस फायरिंग की घटना को पुराने गुप्ता पैलेस जमीनी विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। परिवार की ओर से संदेह व्यक्त किया गया है कि उन्हीं लोगों का हाथ इस हमले में हो सकता है, जो पूर्व विवाद में शामिल थे।

    पुलिस ने लिया एक्शन

    पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर विशेष सोशल टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही साइबर सेल को भी सक्रिय कर संदिग्ध नंबरों की निगरानी शुरू कर दी गई है। सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में टीआई सुदीप सोनी ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया और क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

    फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गोलीबारी की पुष्टि की जा चुकी है और जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और परिवार की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।