Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP News: सतना में बिजली के खंभे से टकराई बस, एक की मौत व दर्जनभर से ज्यादा यात्री घायल

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 08:04 PM (IST)

    सतना जिले के नागौद में एक बस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बस सांदीपनि स्कूल के पास बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। तेज गति और टूटी कमानी दुर्घटना का कारण बनी। स्थानीय लोगों ने बिना संकेतक वाले ब्रेकर पर नाराजगी जताई और प्रशासन से सुरक्षा उपाय करने की मांग की। घायलों का नागौद सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image

    सतना में बिजली के खंभे से टकराई बस (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सतना जिला के नागौद कस्बा में मंगलवार सुबह बड़ा सडक़ हादसा हो गया। अनमोल रतन ट्रैवल्स की बस, जो आमा से सतना की ओर जा रही थी, सांदीपनि स्कूल के गेट के सामने बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में स्कूली छात्राओं समेत करीब दर्जनभर यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल नागौद सिविल अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद बस को क्रेन की मदद से सडक़ से हटाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    तेज रफ्तार और टूटी कमानी बनी हादसे की वजह

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में आ रही थी। जैसे ही सडक़ पर बने ब्रेकर पर उछली, बस की कमानी टूट गई और चालक का संतुलन बिगड़ गया। बस अनियंत्रित होकर पहले बिजली के खंभे से टकराई और फिर पलट गई। टक्कर की आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया।

    एक यात्री का पेट फटा, दो गंभीर रूप से घायल

    सूचना मिलते ही नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे में दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें एक का पेट फट गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम सुमित गुप्ता पिता मनोज गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी भाजीखेर आमा बताया जा रहा है। बाकी घायलों का उपचार नागौद सिविल अस्पताल में चल रहा है।

    स्थानीयों की मांग, सड़क पर बनाए जाएं सुरक्षित ब्रेकर

    घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि सांदीपनि स्कूल के सामने बने ब्रेकर बिना संकेतक के हैं, जिससे आए दिन वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां स्पीड लिमिट बोर्ड और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

    नाकाम रही पाक-अफगान वार्ता, अब खुलकर दोनों देशों के बीच जंग? फिर सुर्खियों में ख्वाजा आसिफ का बयान