Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं सतीश कुमार जो बने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, देश में पहली बार किसी दलित को मिली ये जिम्मेदारी

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 09:01 AM (IST)

    Railway Board New Chairman भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के अधिकारी सतीश कुमार रेलवे बोर्ड का नए अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बन गए हैं। बता दें सतीश कुमार एक सितंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे। सतीश कुमार मौजूदा अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा की जगह लेंगे। सतीश कुमार बोर्ड के इतिहास में पहले दलित अध्यक्ष और सीईओ होंगे।

    Hero Image
    सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के अधिकारी सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सतीश कुमार बोर्ड के इतिहास में पहले दलित अध्यक्ष और सीईओ होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सितंबर से संभालेंगे कार्यभार

    कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा अनुमोदित यह नियुक्ति 1 सितंबर, 2024 से प्रभावी होगी। बता दें कि सतीश कुमार वर्तमान अध्यक्ष एवं सीईओ जया वर्मा सिन्हा का स्थान लेंगे। सतीश कुमार ने पांच जनवरी 2024 को रेल मंत्रालय में रेलवे बोर्ड में सदस्य (ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टाॉ) का कार्यभार संभाला था।

    कौन हैं सतीश कुमार?

    भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा के 1986 बैच के अधिकारी सतीश कुमार मार्च 1988 में भारतीय रेलवे की सेवा में औपचारिक रूप से शामिल हुए। उनके पास 34 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वे उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में महाप्रबंधक के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने अप्रैल, 2017 से अप्रैल, 2019 तक उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के रूप में भी काम किया था।

    वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के पद से पहले उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्य किया है। सतीश कुमार ने प्रतिष्ठित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की है और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से ऑपरेशन मैनेजमेंट और साइबर लॉ में पीजी डिप्लोमा भी किया है