Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता की करीबी 'चिनम्मा' ही संभालेंगी अन्नाद्रमुक की कमान!

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 11:07 AM (IST)

    जयललिता की करीबी सहयोगी 'चिनम्मा' को अन्नाद्रमुक का अगला महासचिव चुना जाना तय माना जा रहा है।

    चेन्नई (जेएनएन)। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक की दिवंगत महासचिव जयललिता के निधन के बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि उनकी विरासत को कौन संभालेगा। ऐसे में यह लगभग साफ हो होता जा रहा है कि 'चिन्नमा' ही पार्टी की नई महासचिव होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को पार्टी द्वारा जारी की कई रिलीजों में उनकी आधिकारिक मौजदूगी रही, जिनमें उन्हें 'चिनम्मा' (जूनियर 'अम्मा') के रूप में संबोधित किया गया है।

    रविवार को पार्टी की तरफ से जारी की गयी, आधिकारिक रिलीज में शशिकला को पहली बार 'चिन्नमा' के नाम संबोधित किया गया, वहीं पार्टी की तरफ से उसके आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शशिकला को 'थिरूमति शशिकला' के नाम से संबोधित किया गया। पार्टी ने बताया कि रविवार को अधिकतर पार्टी पदाधिकारियों ने शशिकला से मुलाकात कर पार्टी की कमान संभालने का आग्रह किया।

    पढ़ें- मेरे तल्ख बयानों से 1996 में जयललिता को नहीं मिली कमान : रजनीकांत पार्टी की तरफ से रविवार को दो तस्वीरें जारी की गईं, जिनमें से पहली तस्वीर में शशिकला अन्नाद्रमुक के टीवी चैनल जया टीवी के न्यूज सेक्शन के स्टाफ के साथ में दिवंगत जयलिलता के पोस गार्डन स्थित आवास पर अम्मा की तस्वीर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहीं थी। वहीं दूसरी तस्वीर में शशिकला पार्टी पदाधिकारियों से घिरी थीं, जिसे एआईएडीमके के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया था।

    पूर्व सीएम के निधन के बाद नए सीएम ओ पन्नीरसेल्वम समेत वरिष्ठ मंत्री लगातार शशिकला नटराजन से मिलने उनके पोस गार्डन निवास पर पहुंच रहे हैं। सभी ने शशिकला से पार्टी के महासचिव के महासचिव पद की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया है।

    रविवार को सीएम पन्नीरसेल्वम ने कहा कि शशिकला को पार्टी महासचिव की कमान संभालनी चाहिए और एआईएडीएमके को नेृतृत्व प्रदान करना चाहिए। पहली बार उन्होंने शशिकला को चिन्नमा के रूप में संबोधित किया।

    पढ़ें- जयललिता के लिए 'भारत रत्न' की सिफारिश करेगी तमिलनाडु सरकार