Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता की कार से AIDMK दफ्तर पहुंची शशिकला ने संभाली पार्टी की कमान

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sat, 31 Dec 2016 01:11 PM (IST)

    आईएडीएमके की महासचिव बनने के बाद आज पहली बार शशिकला पार्टी दफ्तर पहुंची।

    फोटो- एएनआई

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अन्नाद्रमुक पार्टी (एआईडीएमके) की महासचिव घोषित होने के बाद आज पहली बार शशिकला पार्टी दफ्तर पहुंची जहां पहुंचक उन्होंने पहली बार आधिकारिक तौर पर पार्टी महासचिव का कार्यभार संभाला।

    शशिकला उसी कार से पार्टी दफ्तर पहुंची जिस कार का इस्तेमाल कभी जयललिता करती थीं। दफ्तर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शशिकला रो पड़ी।

    कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "अम्मा ने 75 दिन संघर्ष किया,लेकिन भगवान ने अपने प्यारे बच्चे को अपने पास बुला लिया। जब राजनीति में केवल इंदिरा गांधी ही एकमात्र महिला नेता थी तब अम्मा ने इस प्रथा को तोड़ा और इतिहास बनाया।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता के निधन के बाद से ही यह सवाल उठ रहा था कि आखिर उनकी जगह पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा। जयललिता के सियासी वारिस के तौर पर पन्नीरसेल्वम और शशिकला के नामों की चर्चा थी। जब पनीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनाया गया तो तभी ये मान लिया गया था कि पार्टी महासचिव का पद शशिकला की झोली में जाएगा और आखिरकार पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में उनके नाम पर अंतरिम मुहर लग गई।

    पढ़ें- शशिकला को अन्नाद्रमुक की कमान, चिनम्मा ने स्वीकार की जिम्मेदारी

    पढ़ें- AIADMK की निष्कासित MP शशिकला के वकील पर पार्टी समर्थकों ने किया हमला