Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता की करीबी रहीं शशिकला का नाम वोटर लिस्ट से गायब, जानें कौन हैं शशिकला

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Tue, 06 Apr 2021 04:36 PM (IST)

    तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी रहीं वीके शशिकला का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। इस कारण राज्य विधानसभा के लिए मंगलवार को हुए मतदान में वह वोट नहीं डाल सकीं। शशिकला के वकील एन राजा एस पांडियन ने यह जानकारी दी।

    Hero Image
    तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी रहीं शशिकला का नाम वोटर लिस्ट गायब । फाइल फोटो।

    चेन्नई, प्रेट्र।  तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी रहीं वीके शशिकला का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। इस कारण राज्य विधानसभा के लिए मंगलवार को हुए मतदान में वह वोट नहीं डाल सकीं। शशिकला के वकील एन राजा एस पांडियन ने यह जानकारी दी। वकील ने कहा कि इस अन्याय से शशिकला बेहद दुखी हैं और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि शशिकला का नाम चेन्नई की थाउजंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से हटाया गया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल कैद की सजा काटने के बाद शशिकला इस साल जनवरी में ही जेल से रिहा हुई थीं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की थी। पांडियन ने कहा कि अधिकारियों ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में संशोधन के समय शशिकला का नाम 31 जनवरी, 2019 को हटाया गया था। इसके बारे में उन लोगों को पिछले महीने ही पता चला।

    उधर, छह अप्रैल को तमिलनाडु में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम थम गया। तमिलनाडु की 232 सीटों के लिए चुनाव छह अप्रैल को मतदान हो रहा है। तमिलनाडु के 38 जिलों में 234 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। राज्य में कुल 3,998 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 88,937 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी सलेम जिले में एडापदी सीट से मैदान में हैं। द्रमुक ने यहां से टी संपत कुमार को उनके मुकाबले में उतारा है। द्रमुक प्रमुख स्टालिन कोलातुर सीट से भाग्य आजमा रहे हैं। उनका मुकाबला अन्नाद्रमुक के आदि राजाराम से है।

    उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम बोडिनायाक्क्नुर से मैदान में हैं और द्रमुक ने यहां से तांगा तामिलसेल्वम को उतारा है। स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन चेन्नई चेपौक-तिरुवल्लि्केनी से भाग्य आजमा रहे हैं और उनका मुकाबला पीएमके प्रत्याशी एवीए कासाली से है। अभिनेता एवं एमएनएम प्रमुख कमल हासन कोयंबटूर दक्षिण से चुनाव लड़ रहे हैं। मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार रोयापुरम सीट पर द्रमुक के प्रत्याशी मूर्ति से लोहा ले रहे हैं।