क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को सपना गिल ने झूठे आरोपों में फंसाया, कोर्ट में मुंबई पुलिस बोली- छेड़छाड़ की बात निराधार
Prithvi Shaw Sapna Gill Case मुंबई पुलिस ने कोर्ट में कहा कि सपना गिल की ओर से क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लगाया गया छेड़छाड़ का आरोप झूठा और निराधार है। गिल ने आरोप लगाया था कि शा ने मुंबई के अंधेरी के एक पब में छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने अदालत को बताया कि उन्होंने सीसीटीवी की फुटेज देखी है उसमें ऐसा कुछ नहीं है।

मुंबई, प्रेट्र। Prithvi Shaw Sapna Gill Case पुलिस ने सोमवार को कोर्ट से कहा है कि इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल की ओर से क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लगाया गया छेड़छाड़ का आरोप झूठा और निराधार है। गिल ने आरोप लगाया था कि शॉ ने मुंबई के अंधेरी के एक पब में छेड़छाड़ की थी।
सीसीटीवी फुटेज की जांच से खुलासा
पुलिस ने अदालत को बताया कि पब के सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चलता है कि गिल और उसका दोस्त शोबित ठाकुर नशे में थे और नाच रहे थे।
ठाकुर मोबाइल से शॉ की रिकार्डिंग करना चाहते थे, लेकिन क्रिकेटर ने उन्हें वीडियो लेने से रोक दिया। फुटेज देखने पर ऐसा नहीं लगता कि शॉ और अन्य लोगों ने गिल के साथ किसी तरह से छेड़छाड़ की।
गिल के वकील की कोर्ट से गुजारिश
वहीं, गिल के वकील अली काशिफ खान ने कोर्ट से अनुरोध किया कि उसे वीडियो फुटेज पेश करने की अनुमति दी जाए जो गिल की दोस्त ने अपने फोन में रिकार्ड किया था। उन्होंने पब के बाहर मौजूद सीसीटीवी फुटेज लेने की भी मांग की है।
पुलिस को फुटेज सौंपने का आदेश
कोर्ट ने पुलिस को पूरे मामले को लेकर फुटेज सौंपने का आदेश दिया। साथ ही सुनवाई को 28 जून तक के लिए स्थगित कर दिया। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि पब की सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला है कि सपना और उसके दोस्त ने शराब पी रखी थी और वे पब में नाच रहे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।