संत समिति का बाबा रामदेव पर हमला
हरिद्वार [जागरण संवाददाता]। आचार्य बालकृष्ण के बहाने योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ भारतीय संत समिति ने मोर्चा खोल दिया है। समिति ने रामदेव के गुरु की गुमशुदगी, आचार्य की डिग्री, बाबा के पासपोर्ट और आचार्य के साथ सहआरोपी बने खुर्जा के प्राचार्य नरेश द्विवेदी की फरारी के मामले में घेराबंदी की है। समिति ने बाबा के गुरु स्वामी शंकर देव की
हरिद्वार [जागरण संवाददाता]। आचार्य बालकृष्ण के बहाने योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ भारतीय संत समिति ने मोर्चा खोल दिया है। समिति ने रामदेव के गुरु की गुमशुदगी, आचार्य की डिग्री, बाबा के पासपोर्ट और आचार्य के साथ सहआरोपी बने खुर्जा के प्राचार्य नरेश द्विवेदी की फरारी के मामले में घेराबंदी की है। समिति ने बाबा के गुरु स्वामी शंकर देव की रहस्यमय गुमशुदगी की सीबीआइ जांच की मांग की है।
संत समिति के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता बाबा हठयोगी और स्वामी राजेंद्र नाथ ने पत्रकारों से बातचीत में बाबा रामदेव पर जमकर प्रहार किया।
उन्होंने बाबा के गुरु शंकरदेव की गुमशुदगी को गहरी साजिश करार दिया और इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग की। आचार्य बालकृष्ण की गिरफ्तारी पर समिति ने दावा किया कि सीबीआइ उनकी शिकायत पर बालकृष्ण के खिलाफ जांच कर रही है। उन्होंने सीबीआइ को 29 अप्रैल, 2011 को आचार्य के खिलाफ शिकायत की थी। यही वजह है कि सीबीआइ ने इस मामले में उन्हें वादी बनाया है।
संत समिति ने बाबा रामदेव पर भी पासपोर्ट मामले में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि पासपोर्ट मामले में न सिर्फ आचार्य बालकृष्ण ने धोखाधड़ी की है। बाबा हठयोगी ने प्रमाण के तौर पर बाबा रामदेव की ओर से पासपोर्ट कार्यालय को प्रस्तुत हलफनामे की प्रति भी दिखाई, जिसमें उन्होंने 1994 में बनवाए पासपोर्ट में जन्मतिथि जन्मस्थान को लेकर गलत जानकारी देने की बात स्वीकार की है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।