Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Youtube पर संसद टीवी का चैनल हैक होने का दावा, हैकर्स ने नाम बदलकर 'Ethereum' रखा

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 15 Feb 2022 01:39 PM (IST)

    Sansad TV YouTube Channel Hacked यूट्यूब पर संसद टीवी के चैनल को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि संसद टीवी का अकाउंट हैक कर लिया गया है। इसका नाम बदलकर Ethereum रख दिया गया है।

    Hero Image
    Youtube पर संसद टीवी का अकाउंट हैक होने का दावा

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब पर संसद टीवी के आधिकारिक अकाउंट को बंद कर दिया गया है। संसद टीवी की तरफ से इसको लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। प्रेस रिलीज में संसद टीवी का यूट्यूब अकाउंट हैक होने का अंदेशा जताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब पर सर्च करने पर 'यूट्यूब के कम्‍युनिटी गाइडलाइंस के उल्‍लंघन के लिए इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है' लिखा मैसैज आ रहा है।

    संसद टीवी ने क्या कहा?

    संसद टीवी की तरफ से जारी पत्र में कहा गया, '15 फरवरी की रात 1 बजे कुछ धोखेबाजों ने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल और लाइव चैनल के साथ छेड़छाड़ की है। इसके अलावा संसद टीवी का नाम 'Ethereum' कर दिया गया। इस क्रिप्‍टोकरेंसी से जुड़ा एक वीडियो भी लाइव किए जाने का दावा किया गया। संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम इस पर काम कर रही है।'

    वही, संसद टीवी के चैनल बंद होने की असल वजह क्या है, इसको लेकर यूट्यूब की ओर से साफ नहीं किया गया है।