Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sandalwood Drug Case : विवेक ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा को सिटी क्राइम ब्रांच का नोटिस

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Fri, 16 Oct 2020 01:03 PM (IST)

    आदित्य अल्वा की तलाशी के क्रम में विवेक ओबेरॉय के घर पर छापेमारी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने बताया कि अल्वा विवेक के रिश्तेदार हैं और उन्हें सूचना मिली थी कि आदित्य उनके घर पर हैं इसलिए उनकी तलाश में हम यहां पहुंचे।

    ड्रग मामले में प्रियंका अल्वा के भाई आदित्य अल्वा फरार

    बेंगलुरु, एएनआइ। सिटी क्राइम ब्रांच, बेंगलुरु ने ड्रग मामले में भाई आदित्य अल्वा के कनेक्शन को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा को नोटिस जारी किया है। बता दें कि आदित्य अल्वा ड्रग मामले में वांटेड हैं। आदित्य की तलाशी को लेकर गुरुवार को सीसीबी ने विवेक ओबेरॉय के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी भी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवेक के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने बताया कि अल्वा विवेक के रिश्तेदार हैं और उन्हें सूचना मिली थी कि आदित्य उनके घर पर हैं इसलिए उनकी तलाश में हम यहां पहुंचे। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट से वारंट लिया था। कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा, सैंडलवुड ड्रग्स रैकेट के आरोपियों में से एक हैं।

    जानकारी के लिए बता दें कि कॉटनपेट पुलिस स्टेशन (Cottonpet police station) में मामला दर्ज होने के बाद से आदित्य फरार हैं। उनके पिता जीवराज अल्वा फंडिंग इकट्ठा करने में अपनी कुशलता के लिए जाने जाते थे। वहीं आदित्य की मां नंदिनी अल्वा की गिनती भी राज्य के प्रतिष्ठित लोगों में होती है। वह एक प्रसिद्ध नृत्यांगना और इवेंट ऑर्गनाइजर हैं।

    'सैंडलवुड ड्रग मामले' में कई बड़े नाम आ चुके हैं सामने

    'सैंडलवुड ड्रग मामले' में कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने कहा कि सर्च वारंट हासिल कर हेब्बल के समीप 'हाउस ऑफ लाइफ' नाम वाले आदित्य अल्वा के बंगले पर भी पिछले माह छापेमारी की गई था। चार एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले इस बंगले में पार्टियां आयोजित की जाती थीं जिसमें कन्नड़ फिल्म की बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं।

    इससे पहले, कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को एक ड्रग मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था और हिरासत में भेज दिया गया था। संभवतः, कन्नड़ फिल्म निर्माता इंद्रजीत लंकेश, सीसीबी के सामने पेश हुए थे और उन्होंने कन्नड़ फिल्म उद्योग में ड्रग्स के उपयोग के बारे में जानकारी दी थी।