Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Safaru Sanath Kumar: ग्रोथ हार्मोन की कमी से पीड़ित है बच्चा, लेकिन तकनीक के इस्तेमाल में महारथ; मंत्री ने की मुलाकात

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 01:52 PM (IST)

    एक छात्र ने क्रोमबुक के अद्भुत इस्तेमाल से सबको चौंका दिया। छात्र का नाम सफरू सनथ कुमार बताया जा रहा है। उनकी इस हरकत से आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश गारू भी प्रभावित हुए और उन्होंने सनथ कुमार को बधाई देने के लिए आमंत्रित किया। छात्र ने बताया कि कैसे वह स्कूल में अपनी नियमित पढ़ाई और ऑनलाइन क्लास के लिए क्रोमबुक का इस्तेमाल करते थे।

    Hero Image
    . Safaru Sanath Kumar से मंत्री नारा लोकेश गारू ने की मुलाकात (फोटो-सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, ऐसा ही एक छात्र ने क्रोमबुक के अद्भुत इस्तेमाल से सबको चौंका दिया। छात्र का नाम सफरू सनथ कुमार बताया जा रहा है। उनकी इस हरकत से आंध्रप्रदेश के मंत्री नारा लोकेश गारू भी प्रभावित हुए और उन्होंने सनथ कुमार को बधाई देने के लिए आमंत्रित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान छात्र ने बताया कि कैसे वह स्कूल में अपनी नियमित पढ़ाई और ऑनलाइन क्लास के लिए क्रोमबुक का इस्तेमाल करते थे। बता दें कि इस बच्चे में ग्रोथ हॉर्मोन की कमी है और ये बच्चा जिला परिषद स्कूल पेनामालुरु में 10वीं कक्षा में पढ़ रहा है। बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    वीडियो में बच्चे ने की मंत्री की तारीफ

    वीडियो में बच्चा लोकेश गारू की तारीफ कर रहा है और कह रहा है, ये बहुत ही अच्छे हैं और आज की जेनरेशन की दिक्क्तें ये अच्छे से समझते हैं।

    https://www.instagram.com/reel/DEt5U0BTOgX/?utm_source=ig_web_copy_link

    बच्चे का अनोखा कारनामा

    वहीं इससे पहले कर्नाटक के मंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामले सामने आया था । बताया जा रहा है, मंगलुरु के स्वरूप आध्यायन केंद्र के एक युवा छात्र प्रसन्न कुमार डीपी ने केंद्र की तरफ से विकसित चित्रात्मक भाषा में भगवद गीता के सभी 700 श्लोक लिखकर एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया था।

    12 साल के इस बच्चे ने प्रत्येक शब्द का प्रतिनिधित्व करने के लिए 84,426 विचित्र चित्र बनाए थे। इस उपलब्धि ने उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (आईबार) में पहचान दिलाई।

    शिवमोग्गा जिले के होलेहोन्नूर के पम्पापति और नंदिनी के बेटे प्रसन्ना कुमार ने चित्रों के माध्यम से भगवद गीता बनाकर आईबीआर रिकॉर्ड बनाया था। शिवमोग्गा में राष्ट्रोत्थान विद्यालय में छठी कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद, कुमार एक साल पहले तटीय शहर में केंद्र में शामिल हो गए थे।

    1,400 पंक्तियों में किया चित्रित

    700 श्लोकों से बनी भगवद गीता को 1,400 पंक्तियों में चित्रित किया गया था, जिसमें एक हार्डबोर्ड शीट पर 84,426 चित्र थे। इस सचित्र भगवद गीता को पूरा करने के लिए युवा लड़के ने ढाई महीने तक दिन-रात अथक परिश्रम किया।

    यह भी पढ़ें: ये कैसी खतरनाक बीमारी! डॉक्टर भी नहीं लगा पा रहे पता; राजौरी के इस गांव में रहस्यमयी तरीके से 10 लोगों की मौत