सैमसंग की एमएसएमई मंत्रालय के साथ साझेदारी
सैमसंग विभिन्न राज्यों जैसे राजस्थान, केलरल, बिहार, दिल्ली और पश्चिमी बंगाल के तकनीकी शिक्षा विभागों के साथ मिलकर ऐसे 10 और स्कूल चला रहा है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने अपनी सैमसंग टेक्निकल स्कूल इनिशिएटिव के लिए सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इसके तहत देश में संचालित 10 मौजूदा स्कूलों के साथ साझेदारी का नवीनीकरण किया गया और बेंगलुरू व जमशेदपुर में दो नए एमएसएमई-सैमसंग टेक्निकल स्कूल खोले गए हैं।
इसके साथ एमएसएमई मंत्रालय के साथ साझेदारी में चलने वाले स्कूलों की संख्या 12 हो गई है। सैमसंग विभिन्न राज्यों जैसे राजस्थान, केलरल, बिहार, दिल्ली और पश्चिमी बंगाल के तकनीकी शिक्षा विभागों के साथ मिलकर ऐसे 10 और स्कूल चला रहा है। इसके साथ इन स्कूलों की कुल संखअया 22 हो गई है। समझौता पत्र पर एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल और सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के अध्यक्ष व सीईओ एचसी होंग की मौजूदगी में हस्ताक्षर हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।