Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    है तो है...सैम पित्रोदा के बचाव में अब ये क्या बोल गए अधीर रंजन, भाजपा ने सुनाई खरी-खरी

    Updated: Thu, 09 May 2024 06:46 PM (IST)

    सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर अधीर रंजन चौधरी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने सैम पित्रोदा का बचाव करते हुए कहा कि हमारे यहां प्रोटो ऑस्ट्रेलॉयड मंगोलॉयड नेग्रिटो क्लास के लोग हैं। हैं तो हैं। हमारे देश की जनसांख्यिकी में क्षेत्रीय विशेषताएं अलग-अलग हैं। किसी ने जो कहा वह उसकी निजी राय है लेकिन यह सच है कि कुछ लोग गोरे हैं कुछ काले हैं।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणी का बचाव कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की है। सैम पित्रोदा ने रंगभेदी टिप्पणी करते हुए दक्षिण के लोगों की तुलना अफ्रीकियों से और पूर्व के लोगों की चीनी से तुलना की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर अधीर रंजन चौधरी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने सैम पित्रोदा का बचाव करते हुए कहा कि हमारे यहां प्रोटो ऑस्ट्रेलॉयड, मंगोलॉयड, नेग्रिटो क्लास के लोग हैं। हैं तो हैं। हमारे देश की जनसांख्यिकी में क्षेत्रीय विशेषताएं अलग-अलग हैं। किसी ने जो कहा वह उसकी निजी राय है लेकिन यह सच है कि कुछ लोग गोरे हैं, कुछ काले हैं।

    अधीर ने भारतीयों के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया 

    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अधीर रंजन के इस बयान पर आरोप लगाया है कि सैम पित्रोदा का बचाव करने की कोशिश में अधीर रंजन चौधरी ने भारतीयों के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है।

    शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया है, " अधीर रंजन चौधरी के इस बयान से पता चलता है कि शब्द भले ही सैम पित्रोदा के थी, लेकिन भारतीयों को चीनी/अफ्रीकी/नेग्रिटो/काला कहने की ये सोच कांग्रेस की है। इसलिए उन्होंने चमड़ी के रंग पर लोगों को बांटा है। यह सिर्फ अंकल सैम की सोच नहीं है यह पूरे गांधी परिवार की सोच है। उन्होंने राष्ट्रपत्नी द्रौपदी मुर्मु को भी अपमानित किया है। 

    नस्लवादी टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने दिया इस्तीफा 

    आपको बता दें कि अपनी 'नस्लवादी टिप्पणियों' को लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने बुधवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने पित्रोदा के फैसले को स्वीकार कर लिया है। रमेश ने अपने पोस्ट में कहा, "सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया है।"

    यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: 'नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से...' राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, सरकारी नौकरी को लेकर कर दिया ये एलान