Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan: सलमान खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार और धमकाने का मामला खारिज

    Salman Khan Misconduct Case with journalist अभिनेता सलमान खान को बॉम्बे HC से बड़ी राहत मिली है। पत्रकार से दुर्व्यवहार करने के आरोपों को गलत बताते हुए कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ शिकायत को खारिज कर दिया है।

    By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 30 Mar 2023 11:13 AM (IST)
    Hero Image
    Salman Khan Misconduct Case with journalist सलमान

    मुंबई, एजेंसी। Salman Khan Misconduct Case with journalist बॉम्बे हाई कोर्ट से आज अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत मिली है। पत्रकार से दुर्व्यवहार करने के आरोपों को गलत बताते हुए कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2019 में की गई शिकायत को खारिज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकार ने मारपीट का लगाया था आरोप

    दरअसल, 2019 में अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने आरोप लगाया था कि सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख ने उनके साथ मारपीट की और गाली-गलौज भी की। पत्रकार ने सबसे पहले अपनी शिकायत अंधेरी में मजिस्ट्रेट के पास की थी।   

    शिकायतकर्ता ने कही थी यह बात

    पत्रकार के वकील ने शिकायत दाखिल करते हुए बताया था कि जब अशोक पांडे 2019 में सलमान के साथ एक फोटो ले रहे थे तभी अभिनेता के बॉडीगार्ड्स ने उनका फोन छीन लिया और उनसे मारपीट की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सलमान ने भी उन्हें धमकाया था। हालांकि, हाई कोर्ट ने आज सभी आरोपों को निराधार बताते हुए सलमान को क्लीन चिट दे दी है।