Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan Death Threat: सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने 16 साल के लड़के को हिरासत में लिया

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 12:51 PM (IST)

    Salman Khan Death Threat सलमान खान को फिर से मारने की धमकी मिली है। इस बार तारीख तक का एलान कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने कहा कि बीते दिन नियंत्रण कक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Salman Khan Death Threat सलमान को धमकी।

    मुंबई, एजेंसी। Salman Khan Death Threat  अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। सलमान को इस बार मारने की तारीख तक का एलान कर दिया गया है। इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है। पुलिस ने कहा कि नियंत्रण कक्ष में कॉल कर धमकी देने वाले को हिरासत में ले लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 अप्रैल को मारने की धमकी

    मुंबई पुलिस ने बताया कि रोकी नाम के व्यक्ति ने धमकी में कहा कि वो 30 अप्रैल को अभिनेता सलमान (Salman Khan Threat Call) को मार देगा। मुंबई पुलिस आगे की जांच कर रही है। 

    16 साल के किशोर को हिरासत में लिया गया

    पुलिस ने आगे बताया कि ठाणे जिले के एक 16 वर्षीय लड़के को पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करने और कथित तौर पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया है। किशोर ने फोन पर खुद को रोकी भाई बताया था। 

    पुलिस ने कहा कि धमकी मिलने के बाद जब जांच की गई तो तकनीकी मदद से उस नंबर का पता लगा लिया गया जिससे कॉल की गई। पता चला कि मुंबई से 70 किलोमीटर दूर स्थित ठाणे जिले के शहापुर से कॉल की गई थी। मामले में हिरासत में लिया गया युवक राजस्थान का रहने वाला है।

    राजस्थान से ही पहले भी सलमान को मिली धमकी

    सलमान खान को पहले भी राजस्थान से धमकी भरे पत्र या कॉल आ चुकी है। सलमान को पहले गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी। वो कई बार कैमरे के सामने भी ऐसी धमकी दे चुका है। बिश्नोई ने कहा था कि वो सलमान से बचपन से ही नफरत करता है, क्योंकि उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था।

    धमकी भरा ई-मेल भी मिला

    अभिनेता को एक बार जान से मारने की धमकी भरा ई-मेल भी मिल चुका है। धमकी में कहा गया था कि सलमान से मेरे बॉस गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है, जल्द उससे संपर्क करो। मेल में ये भी कहा गया, 'इस बार तो सूचना दे रहे हैं, आगे सीधा एक्शन होगा।'

    सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई

    सलमान को इतनी बार धमकी मिलने के बाद हाल में उनकी सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। सलमान को वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है। इसी के साथ सलमान खान ने खुद अपने लिए एक कड़े सुरक्षा फीचर्स वाली नई कार ली है। ये गाड़ी बुलेटप्रूफ है।