Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Saif Ali Khan Attack: विजय, बिजॉय या मोहम्मद इलियास... सैफ पर हमले में गिरफ्तार आरोपी कौन है?

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 19 Jan 2025 08:36 AM (IST)

    Saif Ali Khan Attack मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम विजय दास बताया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि हमलावर बार बार अपना नाम बदल रहा था। पुलिस अधिकारियों ने कई और खुलासे भी किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक पब में काम करता था।

    Hero Image
    Saif Ali Khan Attack सैफ अली पर हमला करने वाला गिरफ्तार। (फाइल फोटो)

    एजेंसी, मुंबई। मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे पश्चिम इलाके से सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम विजय दास बताया गया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हमलावर बार बार अपना नाम बदल रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी विजय दास तो कभी बना मोहम्मद इलियास

    गिरफ्तार शख्स बार-बार नाम बदल रहा था। अधिकारियों ने रविवार तड़के गिरफ्तार करने के बाद बताया कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था। अब उसका असली नाम क्या है, इसका जल्द खुलासा होगा।

    ठाणे से किया गया गिरफ्तार

    यह गिरफ्तारी डीसीपी जोन-6 नवनाथ धवले की टीम और कासरवडावली पुलिस ने ठाणे पश्चिम के हीरानंदानी एस्टेट में टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे मेट्रो निर्माण स्थल के पास एक श्रमिक शिविर में संयुक्त अभियान चलाकर की। अभिनेता सैफ अली खान को गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में डकैती के इरादे से घुसे एक चोर ने चाकू से कई वार कर घायल कर दिया था।

    सैफ पर छह बार चाकू से हमला

    हमलावर ने सैफ पर चाकू से छह वार किए थे और फिर मौके से भाग गया था, जिसके बाद अभिनेता के बेटे इब्राहिम अली खान ने उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी कई सर्जरी की गईं। सैफ अली खान अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक अस्पताल में भर्ती हैं।

    मुंबई के एक पब में काम करता था आरोपी

    मुख्य आरोपी की पहचान विजय दास के रूप में हुई है, जो पहले मुंबई के एक पब में काम करता था। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस उसे रिमांड के लिए रविवार को अदालत में पेश करेगी। हमलावर सतगुरु शरण बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था, जिसमें अभिनेता सैफ अली खान और उनका परिवार रहता है। 

    पुलिस ने किए कई खुलासे

    डीसीपी जोन -9 दीक्षित गेदाम ने खुलासा किया कि हमलावर ने सैफ के 12 वीं मंजिल के अपार्टमेंट फ्लैट में ऊपर जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया। सैफ अली खान के घर की नौकरानी एलियम्मा फिलिप्स उर्फ ​​​​लीमा घटना के समय घर में मौजूद थी और आरोपी को देखने वाली पहली शख्स थी। आरोपी को रोकने के प्रयास में वह उसके साथ हाथापाई करने लगी, जिसके चलते उसे भी हाथ पर चोटें आईं।

    लीमा की चीख सुनकर सैफ अली खान घबरा गए और अपने कमरे से बाहर निकले इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में लीमा ने हमलावर को एक दुबला-पतला, सांवला-सा तीस साल का आदमी बताया था, जिसकी लंबाई करीब 5 फुट 5 इंच थी।

    इस घटना के करीब छह घंटे बाद आरोपी को गुरुवार सुबह करीब 9 बजे दादर में एक स्टोर से नीली शर्ट में हेडफोन खरीदते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया। इससे पहले उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी देखा गया था, जहां माना जा रहा है कि वह ट्रेन में चढ़ा था।