Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SAARC: आज भारत आ रहे हैं सार्क के महासचिव, इन लोगों के साथ करेंगे बैठक; यहां पढ़ें पूरा कार्रक्रम

    Updated: Sat, 11 May 2024 06:00 AM (IST)

    दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के महासचिव गुलाम सरवर आज भारत दौरे पर आ रहे हैं। वर्ष 2016 से निष्कि्रय पड़े इस संगठन के महासचिव के भारत दौरे पर आने की सूचना से इसको लेकर नई चर्चाएं शुरु हो गई हैं। सरवर इस दौरे के दौरान विदेश सचिव विनय क्वात्रा विदेश राज्य मंत्री डॉ. आर आर सिंह और विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार से अलग-अलग मिलेंगे।

    Hero Image
    आज भारत आ रहे हैं सार्क के महासचिव, इन लोगों के साथ करेंगे बैठक

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के महासचिव गुलाम सरवर 11 मई, 2024 को भारत दौरे पर आ रहे हैं। वर्ष 2016 से निष्कि्रय पड़े इस संगठन के महासचिव के भारत दौरे पर आने की सूचना से इसको लेकर नई चर्चाएं शुरु हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरवर सार्क के भविष्य पर भाषण भी देंगे

    सरवर इस दौरे के दौरान विदेश सचिव विनय क्वात्रा, विदेश राज्य मंत्री डॉ. आर आर सिंह और विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार से अलग-अलग मिलेंगे। इसके अलावा वह सार्क के भविष्य पर भाषण भी देंगे। पिछले वर्ष ही बांग्लादेश के राजनयिक सरवर को सार्क का महासचिव नियुक्त किया गया था और यह उनकी इस पद पर पहली भारत यात्रा है।

    सार्क की अंतिम शिखर सम्मेलन वर्ष 2015 में नेपाल में हुई थी और यह सहमति बनी थी कि वर्ष 2016 में पाकिस्तान में इसकी अगली बैठक होगी। लेकिन वर्ष 2016 के शुरुआती महीनों में पाक परस्त आतंकियों की तरफ से भारत पर किये गये कई हमलों के बाद भारत सरकार ने सार्क सम्मेलन को लेकर कड़ा फैसला किया था।

    बिम्सटेक की प्रगति भी कोई खास नहीं है

    सार्क संगठन के दूसरे अन्य सभी सदस्यों ने भी भारत का समर्थन किया था और सार्क शिखर बैठक को रद्द करना पड़ा था। उसके बाद से ही यह संगठन निष्क्रिय पड़ा हुआ है। इसकी जगह भारत ने बिम्सेटक (भारत, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका का संगठन) को तवज्जो दे रहा है। हालांकि बिम्सटेक की प्रगति भी कोई खास नहीं है।