सार्क देशों को सीमापार आतंकवाद रोकने पर करनी चाहिए चर्चा: विक्रमसिंघे
उड़ी हमले के बाद भारत की कार्रवाई का समर्थन करते हुए पीएम विक्रमासिंघे ने कहा कि पीएम मोदी ने दोनों मुल्कों के बीच तनाव कम करने की कई कोशिशें की।
नई दिल्ली, पीटीआई। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे ने सीमापार आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि सीमापार आतंकवाद एक बड़ा मसला है जिसको लेकर सार्क सदस्यों को चर्चा करनी चाहिए।
उड़ी हमले के बाद भारत की कार्रवाई का समर्थन करते हुए पीएम विक्रमासिंघे ने कहा कि पीएम मोदी ने दोनों मुल्कों के बीच तनाव कम करने की कई कोशिशें की। हालांकि उन्होंने इस बात को भी सिरे से नकार दिया कि दोनों देशों के बीच युद्ध ही एक आखिरी समाधान है।
चीन के साथ श्रीलंका के रिश्तों को लेकर विक्रमासिंघे ने कहा कि चीन से उनका सैन्य नहीं बल्कि सिर्फ व्यापारिक रिश्ता है। इससे पहले नेपाल ने भी सार्क देशों से अपील की थी कि वो आतंकवाद के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल ना होने दें।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से नवंबर में इस्लामाबाद में होने वाला सार्क सम्मेलन स्थगित हो गया था।
पढ़ें- तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।