Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एस जयशंकर ने की अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से बात, जानिए दोनों के बीच किस मुद्दे पर हुई चर्चा

    Updated: Thu, 15 May 2025 09:18 PM (IST)

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार शाम अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री से फोन पर बात की है। कार्यवाहक अफगान विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है।

    Hero Image
    एस जयशंकर ने की अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से बात। (फाइल फोटो)

    जयप्रकाश रंजन, जागरण, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पहली बार अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्तकी से गुरुवार को टेलीफोन पर बात की। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इन दोनों की वार्ता की खास अहमियत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुत्तकी को समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया। अपने रणनीतिक हितों को देखते हुए संभव है कि भारत, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मदद बढ़ाए और मान्यता भी दे दे। पहलगाम हमले के बाद भारत ने विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को काबुल भेजा था।

    विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

    जयशंकर ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में बताया है कि अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुत्तकी से आज काफी अच्छी बात हुई है। उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की है जिसकी हम तारीफ करते हैं। हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास फैलाने की कोशिशों को जिस तरह से उन्होंने खारिज किया है, उसका भी स्वागत करते है।

    उन्होंने लिखा कि अफगानिस्तान के लोगों के साथ पारंपरिक मित्रता को हम महसूस करते हैं और वहां की विकास जरूरतों को मदद देने को समझते हैं। हमारे बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के रास्तों पर भी बात हुई है।

    अब बदल चुके हैं हालात

    जयशंकर और मुत्तकी के बीच हुई बातचीत बताती है कि अगस्त, 2021 के बाद हालात कितने बदल चुके हैं। अमेरिकी सेना ने तब अचानक ही अफगानिस्तान छोड़ने का फैसला किया था। पाकिस्तान में जश्न मनाया गया था।

    जब अफगानिस्तान में बंद करना पड़ा था भारतीय दूतावास

    भारतीय दूतावास को वहां बंद करना पड़ा था। अब तालिबान सरकार और पाकिस्तान के बीच रिश्ते दिनोंदिन बंद से बदतर होते जा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जब पाकिस्तान ने यह अफवाह फैलाई कि भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइलों दागी हैं तो अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने इसका खंडन किया।

    यह भी पढ़ें: Indus Water Treaty: सिंधु जल संधि कब तक रहेगा स्थगित? विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया सीधा जवाब

    यह भी पढ़ें: India-US Trade Deal: 'अभी तक कुछ भी तय नहीं', भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर क्या-क्या बोले एस जयशंकर