Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा विवाद के बीच एस जयशंकर और चीनी राजदूत की हुई मुलाकात, विदेश मंत्री बोले- दोनों देशों के संबंधों को...

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Tue, 25 Jun 2024 11:56 PM (IST)

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजदूत शू फिहोंग से मुलाकात की। शू ने दस मई को दिल्ली में बतौर राजदूत कार्यभार संभाला था जो पद करीब 18 महीनों से भारत में रिक्त पड़ा था। मुलाकात के बाद एस जयशंकर ने कहा कि चीनी राजदूत ने भारत के साथ दोनों देशों के संबंधों को सही दिशा में आगे बढ़ाने पर जोर दिया है।

    Hero Image
    एस.जयशंकर ने मंगलवार को चीनी राजदूत शू फिहोंग से मुलाकात की। (Photo - Internet Media)

    पीटीआई, नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख के सीमा विवाद के बीच विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने मंगलवार को चीनी राजदूत शू फिहोंग से मुलाकात की और भारत-चीन संबंधों के साझा हितों पर जोर देते हुए कहा कि स्थिरता और प्रगति की दिशा में काम करेंगे। इसके अलावा, जयशंकर ने अलग बैठकों में न्यूजीलैंड, कुवैत और श्रीलंका के राजदूतों से भी बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि चीनी राजदूत शू फिहोंग का स्वागत किया। द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनसे साझा हितों में स्थिरता और प्रगति लाने पर जोर दिया। उन्हें एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। विदेश मंत्री लगातार कहते रहे हैं कि भारत और चीन के संबंध तब तक सामान्य नहीं रह सकते जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति स्थापित नहीं हो जाती है।

    दोनों देशों के संबंध बढ़ाने पर जोर

    विदेश मंत्री जयशंकर ने बैठक के बाद कहा कि चीनी राजदूत ने भारत के साथ दोनों देशों के संबंधों को सही दिशा में आगे बढ़ाने पर जोर दिया है। उल्लेखनीय है कि शू ने दस मई को दिल्ली में बतौर राजदूत कार्यभार संभाला था, जो पद करीब 18 महीनों से भारत में रिक्त पड़ा था।