Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत-यूक्रेन संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध', रूस के साथ जारी युद्ध के बीच जयशंकर का बड़ा बयान

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दीं और भारत-यूक्रेन संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। नई दिल्ली स्थित यूक्रेनी दूतावास ने राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाया। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी इस अवसर पर संदेश साझा किया। पिछले सप्ताह जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत के स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी थी।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:00 AM (IST)
    Hero Image
    यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर जयशंकर ने किया पोस्ट (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर उसे शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भारत-यूक्रेन संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी जाहिर की।

    उन्होंने लिखा- ''यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा, सरकार और यूक्रेन के लोगों को शुभकामनाएं। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध।''

    यूक्रेनी दूतावास पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

    शनिवार को नई दिल्ली में यूक्रेनी दूतावास ने अपने राष्ट्रीय ध्वज दिवस का आयोजन ध्वजारोहण समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया। परंपरागत सफेद परिधान में सजे दूतावास के सदस्यों ने नीले और पीले राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और एक साथ यूक्रेन का राष्ट्रीय गान गाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूतावास ने एक्स पर लिखा, ''आज हम गर्व से यूक्रेन के राष्ट्रीय ध्वज का दिन मनाते हैं। यह हमेशा यूक्रेन की शांति के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बने। यूक्रेन की जय। नायकों की जय।'' यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने भी इस अवसर पर एक संदेश साझा किया।

    उन्होंने लिखा- ''आज एक महत्वपूर्ण दिन है। हमारी सबसे मजबूत भावनाओं में से एक का दिन। वह भावना जो आपको तब होती है जब आप अपने घर में होते हैं। जब आप अपने लोगों को पहचानते हैं और जो आपकी मातृभूमि से आता है।'' पिछले सप्ताह, जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएीं दीं थी।

    (न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- पुतिन ही नहीं, जेलेंस्की भी करेंगे भारत का दौरा; ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच India दिखा रहा गजब की डिप्लोमेसी