Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के लिए आज रवाना होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, क्या ट्रंप से होगी मुलाकात?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 24 Dec 2024 05:52 AM (IST)

    विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका का दौरा करेंगे। जयशंकर अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूतों के सम्मेलन की भी अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्री अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और अन्य अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे। इस बात की जानकारी नहीं है कि विदेश मंत्री नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आ उनकी टीम के किसी सदस्य से मुलाकात करेंगे।

    Hero Image
    विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अमेरिका के लिए रवाना होंगे।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार से अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद भारत की ओर से अमेरिका की यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी। अमेरिका के दौरे में जयशंकर प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्ष से मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटनी ब्लिंकन से बातचीत करेंगे जयशंकर

    विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा,"विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका का दौरा करेंगे। जयशंकर अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूतों के सम्मेलन की भी अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्री अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और अन्य अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे।"

    इस बात की जानकारी नहीं है कि विदेश मंत्री नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आ उनकी टीम के किसी सदस्य से मुलाकात करेंगे। ट्रंप 20 जनवरी को दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

    ट्रंप की जीत के बाद जयशंकर ने क्या कहा था?

    विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद बहुत से देश अमेरिका को लेकर घबराए हुए हैं। लेकिन भारत उन देशों में शामिल नहीं है।जयशंकर ने यहां एक कार्यक्रम में कहा,'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप को की गईं पहली तीन फोन कॉल में प्रधानमंत्री भी शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं Bo Hines, जिन्हें ट्रंप ने बनाया क्रिप्टो काउंसिल का प्रमुख; क्या बिटकॉइन की कीमतों में पड़ेगा असर?