Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेटियों को कर दिया था दूर..', पति ने बयां किया दर्द; गुफा से निकली Russian महिला ने Visa एक्सपायरी को लेकर रचा ढोंग?

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 03:38 PM (IST)

    Russian Woman in Cave कर्नाटक के गोकर्ण में एक रूसी महिला नीना कुटिना अपनी दो बेटियों के साथ एक गुफा में मिली। उसके इजरायली पति ड्रोर गोल्डस्टीन के अनुसार नीना उसे बताए बिना गोवा से गायब हो गई थी। गोल्डस्टीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। नीना ने पुलिस को बताया कि वह आध्यात्मिक शांति की तलाश में गोकर्ण आई थी।

    Hero Image
    कुछ महीने पहले नीना कुटीना बच्चों के साथ अचानक गायब हो गईं थी। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के गोकरना में एक रूसी महिला और उसकी दो बेटियों को एक गुफा में रहते पाया गया। इस महिला का नाम नीना कुटिना है, जो अपने पति को बिना बताए गोवा से गायब हो गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल नागरिक और नीना के पति ड्रोर गोल्डस्टीन ने कहा कि नीना ने उन्हें बिना बताए गोवा छोड़ दिया था। गोल्डस्टीन ने कहा कि वह अपनी बेटी प्रेमा (6 साल) और आमा (5 साल) से मिलने के लिए पिछले चार साल से भारत आते रहे हैं।

    एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डस्टीन ने बताया कि वह नीना से करीब आठ साल पहले गोवा में मिले थे और दोनों को प्यार हो गया। फिर हम कुछ पल साथ रहे और फिर वह गोवा में रहने लगी। लेकिन गोल्डस्टीन तब परेशान हो गए जब कुछ महीने पहले उनकी पत्नी नीना बच्चों के साथ अचानक गायब हो गईं।

    'बेटियों से मिलने नहीं देतीं हैं नीना'

    गोल्डस्टीन ने बताया कि नीना के गायब होने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। बाद में पता चला कि नीना और उनकी बेटियां गोकरना के रामतीर्था पहाड़ी पर एक गुफा में रह रही थीं। गोल्डस्टीन अपनी बेटियों से मिलने गोकरना पहुंचे, लेकिन नीना ने उन्हें बेटियों के साथ ज्यादा वक्त बिताने नहीं दिया।

    उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटियों के साथ रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं और उनकी ज्वाइंट कस्टडी भी चाहते हैं। गोल्डस्टीन ने यह भी बताया कि वह हर महीने नीना को अच्छी-खासी रकम भेजते हैं ताकि उनकी बेटियों की जरूरतें पूरी हो सकें।

    क्यों गुफा में रह रहीं थीं नीना?

    पुलिस को 11 जुलाई को गश्त के दौरान नीना और उनकी बेटियां रामतीर्था पहाड़ी की एक गुफा में मिलीं। नीना ने पुलिस को बताया कि वह गोवा से गोकरना आध्यात्मिक शांति की तलाश में आई थीं।

    उन्होंने कहा कि वह शहर की भीड़-भाड़ से दूर ध्यान और प्रार्थना के लिए जंगल की गुफा में रह रही थीं। लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि नीना का बिजनेस वीजा अप्रैल 2017 में खत्म हो चुका था।

    पुलिस ने जांच में पाया कि अप्रैल 2018 में गोवा के पणजी में विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) ने नीना को निकास परमिट जारी किया था। इसके बाद वह नेपाल गईं और सितंबर 2018 में दोबारा भारत लौट आईं, जिसके बाद से वह अवैध रूप से भारत में रह रही थीं।

    'बेटियों को रूस ने भेजा जाए'

    गोल्डस्टीन ने अपनी बेटियों के निर्वासन को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वह हर मुमकिन कोशिश करेंगे ताकि उनकी बेटियों को रूस न भेजा जाए। उन्होंने कहा, "अगर उन्हें वहां भेजा गया तो मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा।"

    यह भी पढ़ें: हैदराबाद में CPI नेता की गोली मारकर हत्या, दोस्त को रेकी करते देख पत्नी ने 1 घंटे पहले ही किया था अगाह

    comedy show banner
    comedy show banner