भारत के राज्योंं व कंपनियों ने रूस से मांगी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक V, किया जा रहा विचार: रूसी राजनयिक
Corona Vaccine Sputnik V पिछले 24 घंटे के भारत में कोरोना संक्रमण के 196427 नए मामले सामने आए और 3511 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद कुल संक्रमितों का अब तक का आंकड़ा 26948874 हो गया और कुल मौतों की संख्या 307231 है।

नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय राज्यों व कंपनियों की ओर से कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी ( Sputnik V) की मांग रूस ( Russia) से की गई है। इसकी जानकारी नई दिल्ली में रूस के डिप्टी राजनयिक रोमन बाबुश्किन (Russian Deputy Envoy Roman Babushkin) ने दी। उन्होंने बताया कि ये सभी प्रस्ताव विचाराधीन हैं। इन्हें विस्तार से पढ़ा जा रहा है।
ANI से बात करते हुए बाबुश्किन ने बताया कि दुनिया का पहला रजिस्टर्ड कोरोना वैक्सीन Sputnik V है। इसके लिए भारत के कई राज्यों व कंपनियों की ओर से हमारे पास सप्लाई की डिमांड आई है और इसका काफी सावधानी के साथ अध्ययप किया जा रहा है।' 12 अप्रैल को भारत में Sputnik V के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिली थी। इसके बाद 14 मई से रूसी वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू हुआ। अब तक भारत को रूसी वैक्सीन की दो खेप मिल चुकी है। RDIF (Russian Direct Investment Fund) और भारत की दिग्गज फर्मा कंपनी Panacea Biotec ने मिलकर सोमवार को कोरोना वैक्सीन Sputnik V के प्रोडक्शन की शुरुआत की। Sputnik V के बढ़त का जिक्र करते हुए रोमन ने बताया, 'भारत में जारी वैक्सीनेशन अभियान में Sputnik V भी शामिल है।'
उन्होंने बताया कि प्राथमिक शेड्यूल के अनुसार, हर साल भारत को 850 मिलियन वैक्सीन की खुराकें मिलेंगी। हमें इस बात की जानकारी है कि राज्य सरकार समेत कई कंपनियां भी वैक्सीन चाहती हैं जिनके प्रस्ताव पर गहन विचार जारी है। सिंगल डोज वाले 'Sputnik lite'के बारे में राजनयिक ने बताया कि भारत में इसका प्रमोशन व वितरण मददगार होगा। राजनयिक ने कहा, जैसा कि आप जानते हैं अन्य रूसी वैक्सीन विश्वसनीय हैं क्योंकि ये दशकों से इस्तेमाल किए जा रहे तकनीक पर आधारित होते हैं। जहां तक Sputnik lite की बात है तो इसका तीसरे फेज का ट्रायल जारी है। उन्होंने आगे बताया कि रूस से भारत के लिए अनेकों कोविड-29 मेडिकल सहायता भेजी गई है आज भी IL-76 रूसी विमान के जरिए मेडिकल सप्लाई यहां भेजी गई। इसमें Remdeform (Remdesivir) के 2,25,000 पैक हैं।
कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप का सामना कर रहे भारत में आज करीब 40 दिनों बाद 2 लाख से कम नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के भारत में कोरोना संक्रमण के 1,96,427 नए मामले सामने आए और 3,511 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद कुल संक्रमितों का अब तक का आंकड़ा 2,69,48,874 हो गया और कुल मौतों की संख्या 3,07,231 है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।