Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala में रूसी राष्ट्रपति को चुनने के लिए क्यों हुई वोटिंग, लोगों ने जमकर किया मतदान

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 15 Mar 2024 09:43 AM (IST)

    Kerala vote for Russian President रूसी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए न सिर्फ रूस बल्कि Russia Election 2024 दुनियाभर के कई देशों में वोटिंग हो रही है। इसकी वजह ये है कि जितने भी रूसी नागरिक दूसरे देशों में रहते हैं वो इस प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। यही कारण है कि केरल में रहने वाले रूसी नागरिक मतदान कर रहे हैं।

    Hero Image
    Kerala vote for Russian President केरल में रूस के लिए वोटिंग।

    एजेंसी, तिरुवनंतपुरम। Kerala vote for Russian President रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। रूसी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए न सिर्फ रूस बल्कि दुनियाभर के कई देशों में वोटिंग हो रही है। इसकी वजह ये है कि जितने भी रूसी नागरिक दूसरे देशों में रहते हैं, वो इस प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। यही कारण है कि केरल में रहने वाले रूसी नागरिक मतदान कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल के रूसी दूतावास में हुई वोटिंग

    रूसी राष्ट्रपति चुनाव के लिए तिरुवनंतपुरम में रूसी संघ के मानद वाणिज्य दूतावास रशिया हाउस में विशेष रूप से व्यवस्थित बूथ पर मतदान कर रहे हैं। रूस के वाणिज्य दूत और तिरुवनंतपुरम में रूसी हाउस के निदेशक रथीश नायर ने कहा कि उन्होंने तीसरी बार रूसी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की व्यवस्था की है। उन्होंने केरल में मतदान प्रक्रिया में सहयोग के लिए रूसी नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

    नायर ने रूसी नागरिकों का जताया आभार

    एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में नायर ने कहा,

     यह तीसरी बार है जब रूसी संघ का वाणिज्य दूतावास रूसी राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान की मेजबानी कर रहा है। यह वास्तव में यहां रहने वाले रूसी राष्ट्रवादियों और पर्यटकों के लिए भी है। हम इसके साथ जुड़कर खुश हैं। मैं अपने नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया में वोट डालने के लिए उनके सहयोग और उत्साह के लिए केरल में रूसी नागरिकों का बहुत आभारी हूं।

    रूसी नागरिक ने भारत का जताया आभार

    वहीं, रूसी नागरिक उलिया ने कहा कि हम राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने का अवसर प्रदान करने के लिए रूसी सदन और भारत में महावाणिज्य दूतावास के आभारी हैं। एएनआई से बात करते हुए, उलिया ने कहा कि आज आए सभी लोग रूसी नागरिक हैं या तो स्थायी रूप से भारत में रह रहे हैं या पर्यटक आए हैं। हर कोई यहां आने और चुनाव में भाग लेने के लिए आभारी और खुश है।