Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card Rules: 1 जनवरी से बदल जाएंगे राशन कार्ड के नियम, आज ही कर लें ये काम, वरना हो जाएगा कैंसल

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 07:05 PM (IST)

    नए साल से राशन कार्ड के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। जिसका सीधा असर आप पर पड़ सकता है। नए साल से जिस राशन कार्ड की ई केवाईसी नहीं हुई रहेगी उसको रद किया जा सकता है। इससे पहले राशन कार्ड के ई-केवाईसी के लिए मोहलत दी गई थी। राशन कार्ड के जरिए देश में 80 करोड़ से अधिक लोग मुफ्त या कम कीमत पर राशन पाते हैं।

    Hero Image
    1 जनवरी से बदल जाएंगे राशन कार्ड से जुड़े नियम (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। New Rule For Ration Cards: भारत सरकार लोगों की सहूलियत के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं से देश के करोड़ों नागरिकों को सीधा फायदा होता है। इसी कड़ी में भारत सरकार की ओर नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत मुफ्त राशन और कम दाम पर राशन उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए सरकार की ओर राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच नए साल की शुरुआत से राशन कार्ड को लेकर कई बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा। अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो इन बदलावों के बारे में आपको जानना चाहिए।

    ऐसे लोगों का राशन कार्ड होगा रद

    राशन कार्ड धारकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पिछले दिनों सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया था। ई-केवाईसी के तहत कार्ड धारक के सत्यापन के लिए वक्त भी दिया गया। बावजूद इसके बहुत से ऐसे राशन कार्ड धारक हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई। इसको कराने के लिए 31 अगस्त तक की मोहलत दी गई थी। अगर किसी ने भी इस तिथि तक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो उसका कार्ड एक जनवरी 2025 से कैंसल किया जा सकता है।

    क्यों आवश्यक है ई-केवाईसी

    दरअसल, राशन कार्ड धारकों की वास्तविक पहचान के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया था। सरकार का मानना है कि इस प्रक्रिया के बाद फर्जी राशन कार्ड और इससे जुड़ी धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि ई-केवाईसी के बिना सरकार यह सुनिश्चित करने में सफल नहीं हो पा रही है कि राशन पात्र लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं।

    कैसे कराएं ई-केवाईसी

    अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने अब तक अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो इसे आप आसानी से करा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले राशन डिपो पर जाना होगा और अपने आधार के माध्यम से यहां आपको पोओएस मशीन पर फिंगरप्रिंट लगा कर प्रक्रिया पूरी करनी होगी। वहीं, आप घर बैठे भी अपने मोबाइल पर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको गवर्नमेंट वेबसाइट का सहारा लेना होगा।

    उल्लेखनीय है कि राशन कार्ड की ई-केवाईसी के बाद सरकार सटीक आंकड़ा पा सकेगी कि कितने पात्र लोगों को राशन मुहैया कराया जा रहा है। वहीं, फर्जी राशन कार्ड पर अंकुश लगेगा और धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी।