Rudrendra Tandon: रुद्रेंद्र टंडन होंगे ग्रीस में भारत के अगले राजदूत, जल्द ग्रहण करेंगे पदभार

रुदेंद्र टंडन को ग्रीस में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक वह जल्द ही अपने पदभार को ग्रहण करेंगे। वह वर्ष 1994 के आईएफएस अधिकारी हैं। फोटो- एएनआई।