Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघ ने सुरेश सोनी को अध्ययन अवकाश पर भेजा

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jul 2015 08:02 AM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह व चर्चित पदाधिकारी सुरेश सोनी एक साल के अध्ययन अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रवास भी नहीं करेंगे। संघ में शीर्ष स्तर के पदाधिकारी सोनी ने हाल ही में ह्रदयाघात के कारण बायपास सर्जरी कराई है।

    नई दुनिया ब्यूरो, भोपाल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह व चर्चित पदाधिकारी सुरेश सोनी एक साल के अध्ययन अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रवास भी नहीं करेंगे। संघ में शीर्ष स्तर के पदाधिकारी सोनी ने हाल ही में ह्रदयाघात के कारण बायपास सर्जरी कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने संघ प्रमुख से यह आग्रह किया था और प्रवास नहीं कर पाने की बात रखी थी। अध्ययन अवकाश के लिए यही वजह बताई जा रही है। पहले देशभर में संघ व भाजपा के बीच समन्वय का काम देख रहे सोनी इन दिनों हाशिये पर हैं। उनके बारे में हुए इस निर्णय को व्यापम घोटाले से जोड़कर भी देखा जा रहा है। एसटीएफ के समक्ष मिहिर के बयान में सोनी का नाम आया था।

    सूत्रों का दावा है कि संघ में इतने वरिष्ठ पदाधिकारी को मुक्त करने का प्रावधान नहीं है, लेकिन सोनी के स्वास्थ्य को देखते हुए अध्ययन अवकाश की बात मानकर उन्हें मुक्त किया गया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि संघ में किसी पदाधिकारी को किनारे किए जाने के लिए इसी तरह का रास्ता अपनाया जाता है।

    गोविंदाचार्य के साथ भी यही प्रक्रिया अपनाई गई थी। मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी सोनी आरएसएस के काफी प्रभावशाली पदाधिकारी हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित भाजपा शासित राज्यों में लंबे समय तक उनका काफी रसूख रहा है।

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner