RSS मुखपत्र का दावा, आतंकी कैंप ही नहीं पाक सेना की पोस्ट भी हुई बर्बाद
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन (आरएसएस) के मुखपत्र में इसे लेकर एक नया दावा किया गया है।
नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को ज्यादा बयानबाजी ना करने की सलाह दी है। इस बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन (आरएसएस) के मुखपत्र में इसे लेकर एक नया दावा किया गया है।
अपने मुखपत्र ऑर्गनाइजर में आरएसएस ने लिखा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान सेना ने आतंकी कैंप नष्ट करने के साथ ही पाकिस्तानी सेना की दो पोस्ट भी बर्बाद की थी। इसमें आगे लिखा गया है कि यह दोनों पोस्ट आतंकियों के कैंप के साथ बनी हुई थी जो हमले में ध्वस्त हो गई।
मुखपत्र में लिखा है कि वो एस आवर(हमले का वक्त) 28 सितंबर की आधी रात का वक्त था। इसमें यह भी बताया गया है कि आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाकर पाकिस्तान को संदेश देना था कि भारत हमलावरों को छोड़ेगा नहीं।
ऑपरेशन के दौरान और उसके बाद यानी 28 और 29 सितंबर को मिलट्री के ऑपरेशन रूम में काफी हलचल थी और सभी अधिकारी काफी सक्रिय थे। मालूम हो कि उरी हमले के बाद सेना ने इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।