Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSS Coordination Meeting: आरएसएस की 3 दिवसीय समन्वय बैठक पुणे में शुरू; संघ के 36 संगठन ले रहे हैं भाग

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 03:43 PM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक गुरुवार (14 सितंबर) को महाराष्ट्र के पुणे में शुरू हुई। इस सम्मेलन में आरएसएस से जुड़े 36 संगठनों के 267 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में वर्तमान सामाजिक और राष्ट्रीय स्थितियों को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में वर्तमान सामाजिक और राष्ट्रीय परिदृश्य राष्ट्रीय सुरक्षा शिक्षा राष्ट्र सेवा और अर्थव्यवस्था पर चर्चा होगी।

    Hero Image
    आरएसएस की 3 दिवसीय समन्वय बैठक पुणे में शुरू (फोटो, एक्स)

    पुणे, एजेंसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक गुरुवार (14 सितंबर) को महाराष्ट्र के पुणे में शुरू हुई। इस सम्मेलन में आरएसएस से जुड़े 36 संगठनों के 267 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में वर्तमान सामाजिक और राष्ट्रीय स्थितियों को लेकर चर्चा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघ के ये संगठन लेंगे भाग

    आरएसएस की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, बैठक में भाग लेने वालों में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय सेवा भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ, संस्कृत भारती और भारतीय मजदूर संघ जैसे संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं। 

    इन विषयों पर होगी चर्चा

    प्रेस रिलीज आगे में कहा गया है कि बैठक में वर्तमान सामाजिक और राष्ट्रीय परिदृश्य, राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा, राष्ट्र सेवा और अर्थव्यवस्था पर चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

    वहीं, मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबले ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बैठक का उद्घाटन किया।

    ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र में क्या-क्या होने वाला है? पढ़ें- सरकार के एजेंडे के बारे में