Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहन भागवत को मिलेगी Z+ से भी तगड़ी सुरक्षा, मोदी-शाह के पास ऐसी सिक्योरिटी; क्यों लिया गया ये फैसला?

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 10:06 AM (IST)

    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। अब उन्हें जेड प्लस से भी एडवांस सुरक्षा दी जाएगी। गृह मंत्रालय की समीक्षा बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है। उनकी सुरक्षा Z+ से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएसल) कर दी गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पास भी ऐसी ही सुरक्षा है।

    Hero Image
    संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा बढ़ाई गई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब उन्हें Z+ से भी तगड़ी सुरक्षा दी जाएगी। संघ प्रमुख की सुरक्षा Z+ से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएसल) कर दी गई है। जाहिर तौर पर भागवत अब पहले से अधिक सुरक्षाकर्मियों के घेरे में रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?

    टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गृह मंत्रालय ने समीक्षा बैठक के बाद ये फैसला लिया है। समीक्षा बैठक में पता चला था कि बीजेपी शासित राज्यों में तो भागवत की सुरक्षा चुस्त है, लेकिन गैर बीजेपी शासित राज्यों में उनकी सुरक्षा में ढिलाई बरती गई थी। संभावित खतरे के बाद ये फैसला लिया गया।

    मोहन भागवत की सुरक्षा में अपडेट की जानकारी सभी राज्यों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि आरएसएस चीफ को विशेष रूप से डिजाइन हेलीकॉप्टर में ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि अभी उनकी सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवान तैनात रहते हैं।

    कैसी होती है ASL सुरक्षा?

    ASL स्तर की सुरक्षा से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभागों जैसी स्थानीय एजेंसियों को देनी होती है। ASL स्तर की सुरक्षा में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा होता है।