आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर जारी किया बयान, कहा-सच्चाई चाहने वालों को जरूर देखनी चाहिए ये फिल्म
मोहन भागवत ने फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि सभी सच्चाई चाहने वालों को इस फिल्म को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटकथा को शानदार ढंग से लिखा गया है और सच्चाई को पूर्ण रूप से दिखाया गया है।
नई दिल्ली, एएनआइ। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज होने के बाद से काफी चर्चा में है। फिल्म पर कई नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस बीच आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने भी 'द कश्मीर फाइल्स' पर अपनी राय रखी है। भागवत ने कहा कि सभी सच्चाई चाहने वालों को इस फिल्म को देखना चाहिए।
शानदार ढंग से लिखी गई पटकथा
निर्देशक और कलाकारों को बधाई देते हुए भागवत ने कहा कि शानदार ढंग से लिखी गई पटकथा, संपूर्ण कलात्मक कृति, गहन शोध से बनी यह फिल्म हर सत्य-साधक को अवश्य देखनी चाहिए। भागवत ने फिल्म के लिए सभी कलाकारों की भी तारीफ की। उन्होंने इसी के साथ निर्देशकों को इसके लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहन जरूर देना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी की थी तारीफ
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी। पीएम ने भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म ने सच दिखाया है जिसे सालों तक दबाया गया था। पीएम ने साथ ही कहा कि सच्चाई को देश के सामने सही तरीके से लाना ही आज की जरूरत है और कश्मीर फाइल्स से सच्चाई की जीत हुई है।
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी है फिल्म
गौरतलब है कि 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और अन्य कलाकार हैं। यह फिल्म वर्ष 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनपर हुए अत्याचार पर बनी है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन को भी दिखाया गया है। रिलीज होने के बाद से फिल्म को भाजपा शासित कई राज्यों में टैक्स फ्री घोषित किया गया है।
Disclaimer: खबर का पहला वर्जन अपुष्ट सूचना के आधार पर बन गई था, जिसे तथ्यात्मक जानकारी के आधार पर अपडेट कर दिया गया है। इस गलती के लिए हमें खेद है।