Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान, तुर्किये और बांग्लादेश... RSS के शताब्दी समारोह में इन देशों को नहीं मिला न्योता

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 09:07 AM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अगले साल अपना शताब्दी समारोह मनाने जा रहा है जिसमें पाकिस्तान तुर्किये और बांग्लादेश को निमंत्रण नहीं दिया गया है। सरसंघचालक मोहन भागवत दिल्ली में तीन दिवसीय बैठक करेंगे जिसमें शताब्दी समारोह की तैयारियों पर चर्चा होगी। इस समारोह में पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधि और खेल जगत की हस्तियां शामिल होंगी। RSS का मुख्य उद्देश्य देश के विकास में सबको साथ लेकर चलना है।

    Hero Image
    RSS के शताब्दी समारोह पर बड़ा अपडेट। फाइल फोटो

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अगले महीने अपना शताब्दी समारोह मनाने जा रहा है। 27 सितंबर 2025 के दिन RSS को अस्तित्व में आए 100 दिन पूरे हो जाएंगे। इस खास मौके पर RSS भव्य आयोजन की तैयारी कर रहा है, जिसमें देश-विदेश के कई लोगों को बुलाया जाएगा। हालांकि, RSS की गेस्ट लिस्ट में 3 देशों का नाम शामिल नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100वें शताब्दी समारोह में शिरकत करने के लिए RSS ने पाकिस्तान, तुर्किये और बांग्लादेश को निमंत्रण नहीं दिया है।

    यह भी पढ़ें- मिसाइल, ड्रोन और ब्रह्मोस... 67000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदे को मंजूरी, तीनों सेनाओं को मिलेंगे 'घातक' हथियार

    दिल्ली में होगी 3 दिन तक बैठक

    26 अगस्त 2025 को सरसंघसंचालक मोहन भागवत नई दिल्ली में तीन दिवसीय बैठक करेंगे। इस बैठक में शताब्दी समारोह की तैयारियों समेत गेस्ट लिस्ट पर भी समीक्षा की जाएगी। जानकारी के अनुसार, पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधि समेत खेल जगत की कई नामचीन हस्तियां भी इस समारोह में शिरकत करेंगी।

    'पंच परिवर्तन' पर फोकस

    RSS प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली के अलावा कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई में भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। दिल्ली में होने वाली यह तीन दिवसीय बैठक रोज शाम को 5:30 शुरू होगी, जिसमें 'पंच परिवर्तन' पर चर्चा होगी।

    RSS के पांच प्रण

    1. सामाजिक समरसता
    2. कुटुंब प्रबोधन
    3. पर्यावरण संरक्षण
    4. स्वदेशी आचरण
    5. नागरिक कर्तव्य

    17 कैटेगरी में बनेगी गेस्ट लिस्ट

    RSS के प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर के अनुसार, शताब्दी समारोह के लिए मेहमानों की सूची को 17 मुख्य भागों और 138 उपश्रेणियों में बांटा गया है। सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, खेल, कला और मीडिया जगत से कई लोगों के नाम इस लिस्ट में शामिल होंगे।

    सुनील अंबेकर के अनुसार,

    हमारा मुख्य उद्देश्य देश के विकास में सबको साथ लेकर चलना है। हम समाज के सभी वर्गों से बात करना चाहते हैं।

    3 देशों का बायकॉट

    टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि RSS कई दूतावासों के संपर्क में है। हालांकि, पाकिस्तान, तुर्किये और बांग्लादेश जैसे देशों को निमंत्रण नहीं दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: चाईबासा MP-MLA कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, इस मामले में होगी सुनवाई