तेलंगाना के लौह अयस्क खदान आवंटन पर विवाद गहराया
हैदराबाद। तेलंगाना क्षेत्र में स्थित लौह अयस्क खदान को विशाखापत्तनम स्टील प्लांट [वीएसपी] को आवंटित करने के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। तेलंगाना राष्ट्र समिति [टीआरएस] और तेलुगुदेसम पार्टी [तेदेपा] सहित विपक्षी दलों ने राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए खम्मम या वारंगल जिले में स्टील प्लांट लगाने की मांग की ह
हैदराबाद। तेलंगाना क्षेत्र में स्थित लौह अयस्क खदान को विशाखापत्तनम स्टील प्लांट [वीएसपी] को आवंटित करने के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। तेलंगाना राष्ट्र समिति [टीआरएस] और तेलुगुदेसम पार्टी [तेदेपा] सहित विपक्षी दलों ने राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए खम्मम या वारंगल जिले में स्टील प्लांट लगाने की मांग की है।
आंध्र प्रदेश के मंत्री जी. श्रीनिवास राव के बयान ने इस विवाद को और भड़का दिया। उन्होंने विशाखापत्तनम में वीएसपी कामगारों को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि तेलंगाना के नेताओं को याद रखना चाहिए कि उनके क्षेत्र के लिए गैस और दूध की आपूर्ति आंध्र और रायलसीमा से होती है। राज्य सरकार ने खम्मम जिले [तेलंगाना क्षेत्र] के बयाराम खदान को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी वीएसपी को आवंटित करने का फैसला किया है। श्रीनिवास राव ने कहा कि इस फैसले को सौ फीसद लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लौह अयस्क और अन्य प्राकृतिक संपदाएं राष्ट्र की संपत्ति हैं।
वहीं, राज्य के परिवहन मंत्री बोत्सा सत्यनारायण ने कहा कि बयाराम में स्टील प्लांट नहीं लगाया जा सकता। इस मुद्दे पर विरोध कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता बंडारू दत्तात्रेय समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।