Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Quad Meeting: क्वाड सहयोगियों के बीच बातचीत का दौर शुरू, जापान और अमेरिका के साथ बुधवार को बैठक करेगा भारत

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 10:23 PM (IST)

    क्वाड सहयोगियों के साथ बातचीत का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को क्वाड के अधिकारियों की बैठक हुई। बुधवार को भारत की जापान के साथ टू प्लस टू तो अमेरिका के साथ मिनी टू प्लस टू वार्ता होगी। आस्ट्रेलिया के साथ भी अलग से आधिकारिक स्तर की वार्ता होगी।

    Hero Image
    क्वाड सहयोगियों के साथ बातचीत का दौर शुरू (फाइल फोटो )

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। वैश्विक कूटनीति में अभी पूरी तरह से बंटे दोनो धुरियों के साथ भारत लगातार तालमेल बनाने की कोशिश में है। इसी कड़ी में मंगलवार से ही क्वाड देशों के सहयोगियों के साथ संयुक्त तौर पर और अलग अलग वार्ताओं का जबरदस्त दौर शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले क्वाड संगठन के सभी सदस्य देशों (अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया व भारत) के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई है। इसके अलावा जापान, आस्ट्रेलिया और अमेरिका के साथ भी इस हफ्ते अलग अलग स्तर पर भारत के विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों की व मंत्रिस्तरीय वार्ताओं का दौर आयोजित होगा।

    हिंद प्रशांत क्षेत्र होगा अहम मुद्दा

    निश्चित तौर पर इन सभी वार्ताओं में हिंद प्रशांत क्षेत्र एक अहम मुद्दा होगा। ताइवान व चीन के बढ़ते तनाव के बाद पहली बार क्वाड देशों के बीच इस स्तर की वार्ता हो रही है। मंगलवार को क्वाड देशों के संबंधित अधिकारियों के बीच पहली बार इस तरह की वार्ता हुई है।

    फैसलों को लागू करने को लेकर हुआ विचार विमर्श

    इसके बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया है कि आस्ट्रेलिया, भारत, जापान व अमेरिका के विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों, हिंद प्रशांत क्षेत्र को मुक्त व सभी के लिए समान अवसर वाला बनाने को लेकर बात हुई है। अधिकारियों के बीच क्वाड फ्रेमवर्क के तहत लिए गये फैसलों को लागू करने पर भी विमर्श हुआ है।

    7 सितंबर को होगी मिनी टू प्लस टू वार्ता

    उधर, अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि भारत में मिनी टू प्लस टू वार्ता के लिए साउथ ब्यूरो व केंद्रीय एशिया मामले विभाग के अतिरिक्त सचिव डोनाल्ड लू और रक्षा विभाग के उप सचिव डा. एली रैटनर भारत पहुंच रहे हैं। यह वार्ता 07 सितंबर, 2022 को होनी है। इस वार्ता में हिस्सा लेने के लिए उक्त दोनो के अलावा भी अमेरिकी विदेश मंत्रालय व रक्षा मंत्रालय के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी पहुंच रहे हैं।

    अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने बताया है कि 08 सितंबर को दोनो देशों के बीच सामुद्रिक सुरक्षा सहयोग पर भी अलग से वार्ता होनी है।